भारत-यूके व्यापार समझौता जल्द संभव
भारत व्यापार को बढ़ावा देने के लिए समझौतों की वार्ता में तेजी ला रहा है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की लंदन यात्रा के दौरान यूके के व्यापार सचिव से बातचीत हुई। अमेरिका और क्रोएशिया के साथ भी...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को बढ़ावा देने के लिए समझौते से जुड़ी वार्ता में तेजी ला रहा है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा करने के लिए दो दिवसीय यूनाइटेड किंगडम (यूके) स्थित लंदन की यात्रा पर हैं। उधर, अमेरिका और क्रोएशिया गणराज्य के साथ भी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा चल रही है। भारत को उम्मीद है कि जल्द ही कुछ व्यापार समझौतों पर अंतिम मोहर लगेगी। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने लंदन में एफटीए पर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए यूके के व्यापार सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स और औद्योगिक प्रतिनिधि मंडल और प्रमुख कंपनियों के सीईओ से भी मुलाकात की है, जिसमे उन्हें भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया गया। सूत्रों का कहना है कि भारत-यूके के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की वार्ता अंतिम दौर में है। दोनों पक्ष समझौते को जल्द पूरा करने के पक्ष में हैं। इस नजरिए से संभावना जताई जा रही है कि जून तक समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। इस समझौते का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा स्तर से दोगुना कर 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने की संभावना है।
इस करार से भारत को कपड़ा, खाद्य एवं पेय पदार्थ, तंबाकू, चमड़ा, जूते और चावल जैसी कृषि वस्तुओं के लिए यूके के बाजार में बेहतर पहुंच मिल सकेगी। उधर, यूनाइटेड किंगडम से जुड़े परिवहन व चिकित्सा उपकरण, रसायन, विद्युत उपकरण, शराब, मोटर वाहन और पुर्जों के लिए बेहतर बाजार पहुंच मिलने की संभावना है। 18-30 वर्ष की आयु के तीन हजार स्नातकों को प्रतिवर्ष के हिसाब से दो वर्ष तक की अवधि के लिए किसी भी देश में रहने और काम करने के लिए वीज़ा आसानी से भी मिलने की संभावना है।
--------------
अमेरिका के साथ टैरिफ और गैर टैरिफ मामलों पर हुई चर्चा
भारत, अमेरिका के साथ भी टैरिफ मुद्दे को सुलझाने के लिए जल्द से जल्द द्विपक्षीय व्यापार समझौते से जुड़ी वार्ता को पूरा करना चाहता है। भारत के वाणिज्य विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के प्रतिनिधियों ने 23 से 25 अप्रैल को वाशिंगटन डीसी में मुलाकात की। इस बैठक में टैरिफ और गैर-टैरिफ मामलों को लेकर व्यापक विषयों पर उपयोगी चर्चा की। बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
----------
क्रोएशिया के साथ भी समझौते पर चर्चा
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने 22-23 अप्रैल तक क्रोएशिया गणराज्य का दौरा किया। यहां पर भारत-क्रोएशिया व्यापार, निवेश संबंधों को आगे बढ़ाने, क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और मध्य यूरोपीय क्षेत्र के साथ भारत की भागीदारी को मजबूत करने पर चर्चा हुई। रेलवे, वैश्विक क्षमता केंद्र, इलेक्ट्रिक वाहन, आईटी जैसे क्षेत्रों में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहयोग की बड़ी संभावना है। क्रोएशियाई की तरफ से रक्षा क्षेत्र, सौर सेल उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल, अन्य क्षेत्रों में दिलचस्पी दिखाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।