नहर से मिला युवक का शव
गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मंगलवार की सुबह गांव बुढेड़ा के पास नहर से युवक का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मृतक की पहचान

गुरुग्राम। गांव बुढेड़ा के पास नहर से मंगलवार की सुबह युवक का शव मिला। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। बुढेड़ा पुलिस चौकी की टीम मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। बुढेड़ा पुलिस चौकी को सूचना मिली कि नहर में युवक का शव पड़ा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से निकाला। युवक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद मोर्चरी में रखवा दिया। जांच अधिकारी प्रह्लाद ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 32 साल है। आसपास के क्षेत्र में मृत युवक की पहचान कराने के लिए जानकारी जुटाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।