कम पेट्रोल देने की शिकायत करने पर युवक को पीटा
मोदीनगर के गांव गदाना के पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल देने का विरोध करने पर एक युवक की पिटाई कर दी गई। गुड्डू ने 100 रुपये का पेट्रोल डलवाया, लेकिन जब चेक किया तो कम निकला। शिकायत करने पर कर्मियों ने...

मोदीनगर। गांव गदाना स्थित पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल देने का विरोध करने पर कर्मियों ने मंगलवार को युवक की पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित ने मोदीनगर थान में तहरीर दी है। गदाना निवासी गुड्डू मंगलवार को मोदीनगर-हापुड़ मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल डलवाने के लिए गया था। पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी में सौ रुपये का पेट्रोल डलवाया था। जब उसने चेक किया तो पेट्रोल कम निकला। इस पर गुड्डू ने इसकी शिकायत पंपकर्मियों से की। इस बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि पंपकर्मियों ने गुड्डू की पिटाई कर दी। इतना पीटा गया कि उसकी नाक की हड्डी टूट गई। पीड़ित को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।