Gang Attack and Theft in Palwal Old Rivalry Leads to Violence घर में घुसकर मारपीट करने और लूटपाट करने का आरोप, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsGang Attack and Theft in Palwal Old Rivalry Leads to Violence

घर में घुसकर मारपीट करने और लूटपाट करने का आरोप

पलवल के हसनपुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने 13 हजार रुपए और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। घटना के बाद आरोपियों ने जान से मारने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 14 May 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर मारपीट करने और लूटपाट करने का आरोप

पलवल,संवाददाता। हसनपुर थाना इलाका स्थित पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट करने व लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गांव कांवरका निवासी हेमंत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जितेंद्र नामक युवक उसके खिलाफ केस दर्ज करवा चुका है इसी रंजिश को लेकर वह और उसके साथी जसबीर लोकेश उसके घर में घुस आए। घर में घुसने के बाद उन्होंने उस पर हमला कर दिया। उक्त युवकों ने उसके घर में रखी संदूक से 13 हजार रुपए और सोने चांदी के आभूषण लूट लिए। घटना के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।