फार्मल कपड़े पहनते वक्त मर्दों को जरूर पता होने चाहिए ये रूल्स
Men style tips: फार्मल आउटफिट पहनना है तो हर मर्द को जरूर पता होने चाहिए कपड़े पहनने से जुड़े ये 6 रूल्स। जिनके बारे में अक्सर कोई बताता नहीं है और मेंस कई बार गलती करने के बाद ही जान पाते हैं। जान लें फार्मल कपड़ों से जुड़े ये 6 नियम।
मेंस अक्सर फॉर्मल वियर पहनने और अट्रैक्टिव दिखने के मामले में नासमझ होते हैं। कई बार गलतियां करने के बाद ही वो समझ पाते हैं कि कौन सा लुक सही है। लेकिन अगर आप हैंडसम दिखना चाहते हैं और किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहते तो कपड़े पहनने के ये 7 रूल्स के बारे में जरूर जान लें। जिससे कि डेली ऑफिस वियर में भी आपका लुक अट्रैक्टिव दिखे।

टाई लेंथ
अगर ऑफिस में टाई लगाकर जाना है तो उसकी लेंथ काफी जरूरी होती है। परफेक्ट लुक के लिए आपको सही टाई लेंथ का पता होना चाहिए। आपके टाई की लंबाई ठीक आपके बेल्ट के बकल तक होनी चाहिए। इससे छोटी या लंबी टाई गलत होती है।
ब्लेजर की बटन खोले या बंद करें
काफी सारे मैन नहीं जानते लेकिन जैकेट या ब्लेजर की आखिरी बटन को बंद नहीं करना चाहिए। इससे लुक ज्यादा शार्प नजर आता है।
ब्लेजर की स्लीव
जब भी ब्लेजर पहन रहे तो ध्यान रहे कि ब्लेजर की स्लीव के नीचे से शर्ट की कफ लाइन आधी इंच दिखनी चाहिए। स्लीव की लेंथ इतनी रखें कि शर्ट की कफ आधा इंच दिखती रहे। तभी परफेक्ट लुक माना जाता है।
मोजे किससे करें मैच
हमेशा अपने मोजे को पैंट के कलर से मैच करें ना कि शूज के कलर से। अगर आपने ब्राउन पैंट पहनी है तो मोजे का कलर भी ब्राउन होना चाहिए।
कैसे पता करें जैकेट की फिटिंग
जब भी जैकेट की फिटिंग शोल्डर के पास चेक करनी है तो देखें कि आपका जैकेट शोल्डर के ऊपर बिल्कुल फिट बैठे। उसमे मोड़ या ढीलापन ना दिखे। अगर शोल्डर पर मोड़ पड़ रहा या ढीला है तो इसका मतलब की आपका ब्लेजर या जैकेट राइट फिटिंग का नही है।
बेल्ट और शूज करें मैच
ध्यान रखें जब भी बेल्ट लगाएं तो उसे शूज के कलर से मैच करें। जिस कलर की बेल्ट हो उसी कलर के शूज पहनें। ये आपके फॉर्मल लुक को करेक्ट करने का सही तरीका है।
देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष ♥
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।