लोन दिलाने और वाहन फाइनेंस का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी
सिल्ली थाना क्षेत्र के टुटकी नावाडीह गांव में एक युवक ने महिंद्रा वाहन फाइनेंस के नाम पर फर्जी कार्यालय खोलकर ग्रामीणों से लाखों रुपये ठग लिए। जामताड़ा निवासी जामिल अख्तर ने लोन दिलाने के नाम पर पैसे...

सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली थाना क्षेत्र के टुटकी नावाडीह गांव से एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां जामताड़ा निवासी एक युवक ने महिंद्रा वाहन फाइनेंस के नाम पर फर्जी कार्यालय खोलकर ग्रामीणों को लोन और वाहन फाइनेंस का झांसा देकर लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। ठगी के शिकार हुए 10 से अधिक पीड़ित अब न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। जानकारी के अनुसार जामताड़ा निवासी जामिल अख्तर उदलबानी ने छह महीने पहले टुटकी नावाडीह निवासी श्रवण महतो के घर में कथित रूप से महिंद्रा वाहन फाइनेंस के नाम से कार्यालय खोला। कार्यालय शुरू करते ही आरोपी ने क्षेत्र के नामचीन लोगों के साथ संपर्क बना कर अपना प्रभाव स्थापित किया।
इसके बाद आरोपी ने ग्रामीणों से विभिन्न कंपनियों से लोन और वाहन फाइनेंस कराने के नाम पर एक से दो लाख रुपये तक की वसूली शुरू की। उसने भरोसे में लेकर कहा कि दो से तीन दिनों में उनका काम हो जाएगा। किसी को शक होने पर वह प्रभावशाली लोगों का नाम लेकर बात करवा देता था। धीरे-धीरे उसका नेटवर्क पूरे क्षेत्र में फैल गया। पैसे मांगने पर वह कुछ रकम लौटाकर मामले को शांत करता था। लेकिन जैसे-जैसे लोगों की संख्या बढ़ी, वह झांसा देने लगा। 10 मई के बाद से आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और फरार हो गया। पीड़ितों ने सिल्ली थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी मेहनत की पूंजी गंवा दी और अब न्याय की आस में हैं। सिल्ली थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिली है और मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।