Launch of Parvarish Program in Rania Enhancing Early Childhood Education रनिया में दोस्त एजुकेशन के परवरिश कार्यक्रम का शुभारंभ , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsLaunch of Parvarish Program in Rania Enhancing Early Childhood Education

रनिया में दोस्त एजुकेशन के परवरिश कार्यक्रम का शुभारंभ 

रनिया प्रखंड में दोस्त एजुकेशन द्वारा परवरिश कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के मानसिक विकास और प्रारंभिक शिक्षा पर चर्चा की गई। बीडीओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 14 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
रनिया में दोस्त एजुकेशन के परवरिश कार्यक्रम का शुभारंभ 

रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड में दोस्त एजुकेशन द्वारा संचालित परवरिश कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को प्रखंड परिसर के सभागार से हुआ। इस अवसर पर बालवाटिका संचालित विद्यालयों के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के मानसिक विकास और प्रारंभिक शिक्षा को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बताया कि बच्चों के जीवन के पहले पांच वर्ष उनके मानसिक विकास के लिए सबसे अहम होते हैं। इस दौरान सही दिशा में शिक्षा, खेल और देखभाल से बच्चों का समग्र विकास संभव है। कार्यशाला में खेल-खेल में सिखाने के तरीकों पर भी चर्चा की गई, जिससे बच्चे सहज रूप से सीख सकें।

इस मौके पर बीडीओ प्रशांत डांग ने कहा कि परवरिश कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जागरुकता लाना और बच्चों के समुचित मानसिक विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने शिक्षकों से इस दिशा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। कार्यशाला के दौरान जिला समन्वयक दिव्या भारती और लंगतनाथ पांडेय ने शिक्षकों का उन्मुखीकरण किया और उन्हें कार्यक्रम की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। कार्यशाला में 83 शिक्षकों ने लिया भाग: इस कार्यशाला में प्रखंड के 83 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बीपीओ विवेक कुमार, एमआईएस, बीआरपी, सीआरपी, और डाटा ऑपरेटर भी उपस्थित थे। कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा में नवाचार और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।