बाइक चोर गिरफ्तार व चोरी की बाइक बरामद
थानान्तर्गत स्थित सिपाही होटल से पिछले दिनों चोरी हुई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जबकि एक चोर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि उक्त स्थल से बाइ

सतगावां,निजप्रतिनिधि। थानान्तर्गत स्थित सिपाही होटल से पिछले दिनों चोरी हुई बाइक को पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया है। जबकि एक चोर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि उक्त स्थल से बाइक की चोरी हुई थी। इस संबंध में थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधन शुरू किया। चोरी की घटना का उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने सतगावां थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। गठित ने कांड में संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी के दौरान पचफेड़वा कटैया जंगल से अभियुक्त मोहित कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता- श्याम सुंदर राजवंशी, ग्राम- धनधारी, थाना- नेमदारगंज, जिला- नवादा, बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि चोरी की गई बाइक को बरामद किया गया। छापेमारी टीम में थाना के पुअनि रौशन कुमार पासवान, पुअनि अरविंद कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।