Inauguration of Ahilyabai Holkar Girls Hostel in Jharkhand for Tribal Students बच्चों के लिए केक खरीदने सिसई आये जितबाहन, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsInauguration of Ahilyabai Holkar Girls Hostel in Jharkhand for Tribal Students

बच्चों के लिए केक खरीदने सिसई आये जितबाहन

सामने से ट्रक आने के कारण स्कॉर्पियो चालक के नियंत्रण खोने से हुआ हादसा सामने से ट्रक आने के कारण स्कॉर्पियो चालक के नियंत्रण खोने से हुआ हादसा सामने

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 30 April 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के लिए केक खरीदने सिसई आये जितबाहन

गुमला संवाददाता । विशुनपुर प्रखंड के बनारी स्थित कालेश्वर नाथ इंटर महाविद्यालय परिसर बुधवार को अक्षय तृतीया पर ओएनजीसी के सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के अंतर्गत नवनिर्मित अहिल्याबाई होल्कर स्मृति बालिका छात्रावास का पूजा अर्चना कर उदघाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विकास भारती के संयुक्त सचिव महेन्द्र भगत ने बताया कि फिलहाल निर्माणाधीन इस छात्रावास में 50 बालिकाओं के रहने की व्यवस्था की गई है। पूर्ण निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां गुमला,लोहरदगा, लातेहार और पलामू जिलों के दूरवर्ती ग्रामीण अंचलों की सौ बालिकाएं रहकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी।उन्होंने बताया कि यह छात्रावास विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं के लिए तैयार किया गया है और यह झारखंड में एक मॉडल छात्रावास के रूप में विकसित होगा।

छात्रावास में बालिकाओं की पढ़ाई,आवास और अन्य सभी बुनियादी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था होगी। पंकज सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पांडे, शिक्षकगण व विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।