झनक में निगेटिव रोल में नजर आएंगी ऐश्वर्या? एक्ट्रेस बोलीं- मुझे अप्रोच किया…
स्टार प्लस के सीरियल झनक को लेकर खबरें हैं कि सीरियल में 20 साल का लीप आनेवाला है। इस बीच खबर आई थी कि हो सकता है एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा सीरियल की नई कास्ट का हिस्सा हों। एक्ट्रेस ने अब खुद इस दावे की सच्चाई बताई है।

स्टार प्लस के सीरियल में अभी एक पांच साल का लीप आया है। अब खबरें हैं कि शो में एक और लीप आएगा। इस लीप के बाद शो 20 साल आगे बढ़ जाएगा। शो के मेन लीड्स भी शो को अलविदा कह सकते हैं। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बिग बॉस के घर में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा लीप के बाद शो का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने खुद इस दावे की सच्चाई बताते हुए कहा कि वो शो का हिस्सा नहीं होंगी।
झनक में नजर आएंगी ऐश्वर्या?
indiaforums.com से खास बातचीत में ऐश्वर्या शर्मा ने कहा, "मैं शो नहीं कर रही हूं। मुझे मीडिया से पता चला कि मैं शो का हिस्सा हूं।" आगे ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया था। हालांकि, उन्होंने ऑफर रिजेक्ट कर दिया था।
ऐश्वर्या शर्मा को टीवी में निगेटिव और ग्रे रोल्स करने के लिए जाना जाता है। वो गुम है किसी के प्यार सीरियल में पाखी के रोल से फेमस हुई थीं। ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस सीजन 17 का हिस्सा रह चुकी हैं। वो शो में अपने पति नील भट्ट के साथ नजर आई थीं।
झनक ने लौटाई अनिरुद्ध की अमानत
सीरियल झनक की बात करें तो शो में अभी पांच साल का लीप आया है। पांच साल के बाद झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात हुई है। झनक ने अनिरुद्ध को उसकी बेटी मून को लौटा दिया है। वहीं, शो में कई नए किरदार की एंट्री हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।