Anupama 30 April 2025: राही का ब्रेनवॉश करेगी मोटी बा, आर्यन कोठारी कर देगा माही को प्रपोज
Anupama 30 April 2025: राही को उसकी मां के खिलाफ भड़काएगी वसुंधरा कोठारी। कृष्ण कुंज से दूर करने का करेगी पूरा इंतजाम। आगे बढ़ेगी माही और आर्यन की लव स्टोरी।

अनुपमा सीरियल में बुधवार को राघव जाकर अनुपमा से मिलेगा और उसे बताएगा कि उसे राही पर कोई गुस्सा या नफरत नहीं हैं। बल्कि उसे तो उन दोनों मां-बेटी के रिश्ते में आ रही दरार को लेकर फिक्र होती है। अनुपमा राघव में भरोसा जताते हुए कहेगी कि क्या वाकई केस को री-ओपन करने से कोई फर्क पड़ेगा और यह बात राघव को हिलाकर रख देगी। उधर आर्यन और राही के रिश्ते में काफी कुछ नया होगा। दोनों कॉल पर बात कर रहे होंगे जब आर्यन कहेगा कि वह काफी लो फील कर रहा है और क्या दोनों घर के बाहर मिल सकते हैं। लेकिन माही के दिमाग में कुछ और ही चल रहा होगा।
माही को प्रपोज कर देगा आर्यन कोठारी
वो चाहेगी कि आर्यन उसे कोठारी मेंशन बुला ले, ताकि क्या पता उसे प्रेम की एक झलक मिल जाए। निकलने से पहले माही और परी का आमना-सामना होगा। परी फिर एक बार सवाल दागेगी और माही इस बार पलटवार करेगी और अचानक किंजल के पास आए इतने सारे पैसों को लेकर शक जाहिर करेगी। बहरहाल छोटी नोक-झोक के बाद वो निकल जाएगी और आर्यन और माही की मुलाकात होगी। आर्यन अनुपमा की जमकर बुराई करेगा और माही भी अपनी अनु मां को बुरा-भला कहने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आज के ही एपिसोड में आर्यन माही को प्रपोज भी कर देगा।
राघव को होगी अनु की बातों पर हैरानी
इधर अनुपमा राघव को केस री-ओपन नहीं करने के लिए राजी करने की कोशिश करेगी लेकिन राघव अपनी बात पर अडिग रहेगा। वह कहेगा कि एक वक्त पर उसी ने न्याय पाने के लिए उसे हिम्मत दी थी, और अब वो पीछे हटने को कह रही है। अनुपमा बिना कोई जवाब दिए निकल जाएगी लेकिन उसके मन में यही उधेड़बुन चलती रहेगी कि क्यों जिंदगी ने फिर एक बार उसे ऐसे चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है। अनुपमा और किंजल कृष्ण कुंज में मिलेंगे तो अनुपमा को अपनी बहू बहुत तनाव में और थकी हुई नजर आएगी। वजह पूछने पर वो कहेगी कि ऑफिस का स्ट्रेस है, लेकिन अनुपमा को भनक लग जाएगी कि कुछ गड़बड़ है।
राही का ब्रेनवॉश करेगी वसुंधरा कोठारी
कोठारी मेंशन में जब प्रेम अगली सुबह अनु की रसोई के लिए निकल रहा होगा तो वह राही से साथ चलने को कहेगा। लेकिन राही उससे मना कर देगी और कहेगी कि अब वह कभी भी अनु की रसोई में नहीं जाएगी। वहीं पास में बैठी वसुंधरा कोठारी मन ही मन बहुत खुश होगी और मौके का फायदा उठाने का फैसला करेगी। वह तुरंत ही राही के मन में जहर घोलना शुरू कर देगी और उसे अपनी मां और उसके बिजनेस के लिए भड़काएगी। वह राघव से लेकर कोठारी परिवार के काले सच तक को इस्तेमाल करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।