BCCI के आगे झुकने को तैयार नहीं CSA, रबाडा समेत 8 खिलाड़ी छोड़ेंगे IPL 2025? सामने आई डेडलाइन
बीसीसीआई के आगे दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) झुकने को तैयार नहीं है। कगिसो रबाडा समेत 8 खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 बीच में छोड़ना पड़ सकता है। सीएसए ने अपने खिलाड़ियो के सामने डेडलाइन रख दी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए चुने गए दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर आईपीएल 2025 प्लेआफ से बाहर रह सकते हैं क्योंकि देश के क्रिकेट बोर्ड का स्पष्ट रूख है कि लीग से ऊपर देश के लिये खेलने को रखना होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को पुष्टि की कि आईपीएल 17 मई से शुरू होगा और फाइनल तीन जून को खेला जाएगा।
संशोधित कार्यक्रम ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के उन क्रिकेटरों को दुविधा में डाल दिया है, जिन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है। फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई ने विदेशी बोर्ड से उनके खिलाड़ियों को लीग के बाकी मैचों में उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने हालांकि दोहराया है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियां उसकी प्राथमिकता हैं। सीएसए के राष्ट्रीय टीम और हाई परफार्मेंस निदेशक एनोक एनक्वे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह व्यक्तिगत फैसला है कि उन्हें लीग खेलने लौटना है या नहीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक बात हमने साफ कर दी है कि हम बीसीसीआई और आईपीएल से बात कर रहे हैं लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों का कार्यक्रम यथावत रहेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट खिलाड़ियों के लिए 26 मई की समय सीमा है। हमारी प्राथमिकता डब्ल्यूटीसी फाइनल है जो नहीं बदलेगी।’’=
दक्षिण अफ्रीका के आठ क्रिकेटर कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), लुंगी एंगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), एडेन माक्ररम (लखनऊ सुपर जायंट्स), रियान रिकेलटन (मुंबई इंडियंस), कोर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), मार्को यानसेन (पंजाब किंग्स) और वियान मूल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) डब्ल्यूटीसी फाइनल की टीम में हैं, जो 11 जून को लंदन में खेला जाएगा। इस समय गुजरात टाइटंस, आरसीबी, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल प्लेआफ की दौड़ में हैं।