Leopard Sighting Near Ratanpur Chiwatihwa Sparks Panic Among Villagers रतनपुर चिवटिहवा में तेंदुवा दिखने से दहशत, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsLeopard Sighting Near Ratanpur Chiwatihwa Sparks Panic Among Villagers

रतनपुर चिवटिहवा में तेंदुवा दिखने से दहशत

Balrampur News - गैसड़ी के रतनपुर चिवटिहवा के पास तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्राम प्रधान कपिल जायसवाल ने बताया कि तेंदुआ शौच के लिए गए ग्रामीणों को डराकर भाग गया। वन कर्मियों ने तेंदुए के पग चिन्ह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 14 May 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
रतनपुर चिवटिहवा में तेंदुवा दिखने से दहशत

गैसड़ी, संवाददाता। वन युनिट रेंज तुलसीपुर के रतनपुर चिवटिहवा के पास तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन कर्मियों से पिंजरा लगाए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान कपिल जायसवाल ने बताया कि शौच करने गए मंगल, निबरे, राजितराम आदि रतनपुर चिवटिहवा के पास तेंदुआ आता देख भाग खड़े हुए। हल्ला गोहार करने पर तेंदुआ पास की झाड़ी की ओर भाग निकला। प्रधान ने बताया कि बीते मंगलवार को किसान राम देव चौहान पर तेंदुए ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। प्रधान कपिल जायसवाल की शिकायत पर वन क्षेत्राधिकारी प्रवीण तिवारी, वन रक्षक राहुल कुमार, वाचर किस्मत धनी ने ग्रामीणों का बयान लेकर तेंदुआ के पग चिन्ह की पुष्टि की है।

एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि तुलसीपुर वन यूनिट के कर्मियों को मौके पर भेजा गया था। पग चिन्ह और पंजा की खरोंच के आधार पर तेंदुआ की पुष्टि हुई है। गांव में पिंजरा लगाने के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति मांगी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।