मौसम की मार : तेज धूप और गर्व हवा के थपेड़ों से दिल्लीवाले हलकान
दिल्ली में गर्मी का दौर फिर से शुरू हो गया है। बुधवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अगले दो दिनों में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि, लू की स्थिति नहीं बनने के...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में एक बार फिर झुलसाने वाली गर्मियों का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को लोग तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से परेशान रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। राहत की बात यह है कि अभी लू की स्थिति बनने के आसार नहीं हैं। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में बुधवार सुबह से ही तेज धूप निकली, जो दिन चढ़ने के साथ ही और तीखी हो गई। दिन के समय कड़ी धूप के चलते लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों का अहसास भी हुआ।
इससे खुले में काम करने वाले और दोपहिया वाहन चालकों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार को भी दिन के समय खासी धूप रही थी, लेकिन शाम के समय तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई थी। इससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ी और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों गर्मी में तेजी से इजाफा होगा। अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। गुरुवार को दिन के समय 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चल सकती हैं। बीच-बीच में 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ धूल भरी आंधी आने के भी आसार हैं। 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम है। अगर मंगलवार से तुलना करें तो इसमें 4.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, दिनभर की धूप के बाद अधिकतम तापमान तेजी से बढ़ा। सफदरजंग में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री ज्यादा है। आर्द्रता का स्तर 73 से 22 फीसदी तक रहा। वायु गुणवत्ता सूचकांक 135 अंक पर रहा मौसम के इन कारकों के चलते दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 135 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।