टीम इंडिया पर फुल कंट्रोल चाहते हैं गौतम गंभीर, रोहित शर्मा-विराट कोहली थे रोड़ा? आगे क्या प्लान
रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद गौतम गंभीर अब टीम इंडिया पर फुल कंट्रोल चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर चाहते हैं टीम उनकी योजनाओं के हिसाब से आगे बढ़े।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद गौतम गंभीर अब टीम इंडिया पर फुल कंट्रोल चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर चाहते हैं टीम उनकी योजनाओं के हिसाब से आगे बढ़े। गौतम गंभीर ने हेड कोच का पद संभालते ही टीम से स्टार कल्चर खत्म करने की बात कही थी। इसके अलावा वह चाहते थे कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लें। इसके अलावा विदेशी दौरों के लिए भी नियम-कानून तय किए गए थे। साथ ही युवा टीम तैयार किए जाने पर भी जोर था। माना जा रहा है कि उनकी इस मुहिम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे कद्दावर खिलाड़ी रोड़ा बन रहे थे। हालांकि अब दोनों की टेस्ट और टी-20 से विदाई हो चुकी है। ऐसे में कोहली के लिए राह आसान हो गई।
पहली बार हेड कोच बॉस
बताया जाता है कि गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट मैचों से विदाई में अहम भूमिका निभाई है। मााना जाता है कि दोनों यह कदम मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गंभीर की उस सूचना के बाद उठाया है, जिसमें युवा टीम के साथ जाने की बात कही गई। भारतीय क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है जब हेड कोच ने दो स्टार खिलाड़ियों के संन्यास की भूमिका लिखी है। अभी तक भारतीय टीमें कप्तान की मर्जी से चलती थीं। यहां पर कोच हमेशा साइड रोल में ही रहे, चाहे वो कितने ही बड़े नाम रहे हों। इसमें रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ तक का नाम शामिल है। इन दोनों ने अपने वक्त के कप्तानों-विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ सहयोगी की भूमिका निभाई।
ऐसे अलग है गंभीर का मामला
हालांकि गौतम गंभीर का मामला पूरी तरह से अलग है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर हेड कोच रहते हुए पॉलिसी बनाने, टीम के चयन और टीम के कप्तान चुनने तक में अपनी राय दे रहे हैं। रोहित, कोहली और अश्विन का संन्यास गंभीर के दखल की ही देन माना जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज में व्हाइट वॉश और ऑस्ट्रेलिया के खराब प्रदर्शन के बाद गंभीर ने भारतीय टीम पर पूरा कंट्रोल मांगा है।
बुमराह की फिटनेस ने किया काम आसान
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गंभीर खास मंशा के तहत गिल को कप्तान बनाना चाहते हैं। वह अभी युवा हैं और हेड कोच की बातें सुनेंगे। वह भविष्य के सुपरस्टार हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल उनका कद ऐसा नहीं है कि वह गंभीर के फैसलों को चुनौती दे सकें। वर्तमान भारतीय टीम में अगर कोई खिलाड़ी गंभीर की रणनीतियों पर सवाल खड़ा कर सकता है तो वह हैं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। बता दें कि रोहित के संन्यास के बाद जसप्रीत बुमराह कप्तानी के सबसे तगड़े उम्मीदवार थे। वह रोहित के डिप्टी थे, ऐसे में कप्तानी की दावेदारी उनकी ही बनती थी। लेकिन बुमराह की फिटनेस, उनके फुल टाइम कप्तान बनने में सबसे बड़ी रोड़ा थी। अब अगर गिल कप्तान बन भी जाते हैं कि गौतम गंभीर ही टीम इंडिया के बॉस होंगे।