राधा-कृष्ण मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव
राधा-कृष्ण मंदिर, पुंदाग में गर्मी को देखते हुए दर्शन के समय में बदलाव किया गया है।प्रबंधन कमेटी के आदेशानुसार सोमवार से शनिवार तक मंदिर का पट प्रति

रांची। राधा-कृष्ण मंदिर, पुंदाग में गर्मी को देखते हुए दर्शन के समय में बदलाव किया गया है। प्रबंधन कमेटी के आदेशानुसार सोमवार से शनिवार तक मंदिर का पट प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे खुलेगा और दोपहर 12:30 बजे बंद हो जाएगा। इसके बाद पुनः अपराह्न 4 बजे खुलेगा और रात्रि 9 बजे बंद हो जाएगा। आरती प्रतिदिन संध्या 6:30 से 7 बजे तक होगी। रविवार को मंदिर प्रातः 5:30 बजे से दोपहर एक बजे और अपराह्न 3 से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा। प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 बजे से अन्नपूर्णा महाप्रसाद भंडारा किया जाता है। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि मंदिर में वृंदावन के पुजारी अरविंद पांडे हैं, जो भगवान राधा-कृष्ण की सेवा में कार्यरत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।