JAC 10th 12th result 2025 : Jharkhand 10th 12th result kab aayega JAC 10th 12th result 2025 : झारखंड 10वीं, 12वीं रिजल्ट का इंतजार, जानें कब तक आने की उम्मीद, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 10th 12th result 2025 : Jharkhand 10th 12th result kab aayega

JAC 10th 12th result 2025 : झारखंड 10वीं, 12वीं रिजल्ट का इंतजार, जानें कब तक आने की उम्मीद

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटर के एग्जाम खत्म हो चुके हैं। स्टूडेंट्स को अब नतीजों का इंतजार है। झारखंड बोर्ड के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के साथ लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक किए जा सकेगें।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
JAC 10th 12th result 2025 : झारखंड 10वीं, 12वीं रिजल्ट का इंतजार, जानें कब तक आने की उम्मीद

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटर के एग्जाम खत्म हो चुके हैं। स्टूडेंट्स को अब नतीजों का इंतजार है। झारखंड बोर्ड के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के साथ लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक किए जा सकेगें। इसके लिए आप अभी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और रिजल्ट वाले दिन आपको रिजल्ट एसएमएस से भी भेजा जा सकेगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे। अब बोर्ड कॉपी चेकिंग के फाइनल स्टेज पर है, इसके बाद रिजल्ट तैयार करने का काम शुरू होगा। हालांकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल तय समय से पहले रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। काउंसिल ने अभी तक रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि मई के तीसरे या फिर मई के आखिरी वीक में नतीजे जारी किए जा सकते हैं।

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट
पिछले वर्ष (2024) जैक झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 90.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। मैट्रिक में 54.20 फीसदी फर्स्ट, 40.63 फीसदी सेकेंड और 5.17 फीसदी थर्ड डिविजन से पास हुए। 2024 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी थी। झारखंड बोर्ड इंटर साइंस का रिजल्ट 72.70 फीसदी रहा था, इंटर आर्ट्स रिजल्ट 2024 में 93.16% और कॉमर्स का रिजल्ट 90.60 प्रतिशत था।

8वीं, 9वीं और 12वीं में अभी प्रोविजनल नामांकन

इसके साथ ही नए सत्र के लिए भी बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। 8वीं, 9वीं और 12वीं में स्टूडेंट्स का अभी प्रोविजनल नांमाकन होगा। मई से इसकी कक्षाओं का संचालन होगा। सभी जिलों को एक सप्ताह में प्रोविजनल नामांकन पूरा करने का निर्देश दिया गया है।झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने इसके निर्देश जारी कर दिये हैं।