बिहार होमगार्ड भर्ती में 15000 पदों के लिए 8.50 लाख आवेदन, देखें किस वर्ग से कितने फॉर्म
बिहार होमगार्ड भर्ती में 8 लाख 50 हजार 461 आवेदन आए हैं। पद 15000 हैं। पटना जिले से 69 हजार 14 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

बिहार में होमगार्ड के 15 हजार पदों के लिए राज्य में 8 लाख 50 हजार 461 लोगों ने आवेदन किया है। इनमें सबसे अधिक पटना जिले से 69 हजार 14 अभ्यर्थी हैं। मई से होमगार्ड बहाली के लिए शारीरिक परीक्षा आयोजित होनी है। इसे लेकर जिलास्तर पर एक कमेटी गठित हुई है। पटना समेत राज्य के सभी जिलों में बहाली को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
गृह विभाग की विशेष शाखा की ओर से होमगार्ड की बहाली के लिए जिलास्तर पर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इसी के आलोक में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। पटना जिले में होमगार्ड के 1479 पदों के लिए 69 हजार 14 आवेदन किए गए हैं। मई में बहाली के लिए शारीरिक परीक्षा का आयोजन होना है। पटना के अलावा गया में 57 हजार 860, भोजपुर में 38 हजार 678, नालंदा में 38 हजार 649, रोहतास में 36 हजार 333, सीवान में 35 हजार 732 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सबसे कम आवेदन शिवहर में 2899, किशनगंज में 5229, शेखपुरा में 9270 है। अधिकारियों का कहना है कि शारीरिक परीक्षा के लिए स्थल का चयन किया जाना है जहां उन्हें दौड़, ऊंची कूद आदि से गुजरना होगा। एक सप्ताह के अंदर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, ताकि जो अभ्यर्थियों आवेदन किए हैं उनका शारीरिक परीक्षण किया जा सके।
पैर में चिप लगाकर दौड़ेंगे उम्मीदवार
इस बार होमगार्ड की भर्ती बड़े स्तर पर हो रही है और शारीरिक परीक्षा को और भी सटीक बनाने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। फिटनेस टेस्ट के दौरान दौड़ते समय अभ्यर्थियों के पैरों में एक खास चिप लगाई जाएगी।
किस वर्ग से कितने आवेदन
- सामान्य वर्ग 48 हजार 603
- ईडब्लूएस 65 हजार 881
- पिछड़ा वर्ग 2 लाख 83 हजार 107
- अति पिछड़ा वर्ग 2 लाख 36 हजार 28
- अनुसूचित जाति 2 लाख एक हजार 767
- अनुसूचित जनजाति 15 हजार 75