125 cr rs penthouses 15 cr rs apartment know about trump tower gurugram project who all sold first day ₹125 करोड़ के पेंटहाउस, ₹15 करोड़ के अपार्टमेंट... फिर भी डिमांड में क्यों हैं ट्रंप टावर?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़125 cr rs penthouses 15 cr rs apartment know about trump tower gurugram project who all sold first day

₹125 करोड़ के पेंटहाउस, ₹15 करोड़ के अपार्टमेंट... फिर भी डिमांड में क्यों हैं ट्रंप टावर?

यह गुरुग्राम में ट्रंप ब्रांड की दूसरी आवासीय परियोजना है जबकि भारत में यह छठी परियोजना है। इस तरह अमेरिका के बाहर भारत ट्रंप ब्रांड का सबसे बड़ा बाजार बन गया है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
₹125 करोड़ के पेंटहाउस, ₹15 करोड़ के अपार्टमेंट... फिर भी डिमांड में क्यों हैं ट्रंप टावर?

कोरोना के दौर में सुस्त पड़े रियल एस्टेट सेक्टर को रफ्तार मिलने लगी है। रियल एस्टेट कंपनियों के बड़े से बड़े प्रोजेक्ट्स को लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण ट्रंप रेजिडेंस है। दरअसल, रियल एस्टेट कंपनियां स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स ने गुरुग्राम में ‘ट्रंप’ ब्रांड वाली बेहद आलीशान आवासीय परियोजना में सभी 298 इकाइयां 3,250 करोड़ रुपये में बेच दी हैं।

15 करोड़ रुपये तक कीमत

बता दें कि गुरुग्राम में 8 करोड़ रुपये से 15 करोड़ रुपये के बीच की कीमत वाली सभी 298 अल्ट्रा-लक्जरी यूनिट्स लॉन्च के दिन ही बिक गईं, जिसमें 3,250 करोड़ रुपये की बुकिंग हुई। इस बुकिंग में 125 करोड़ रुपये के पेंटहाउस शामिल हैं। गुरुग्राम के सेक्टर 69 में स्थित, यह डेवलपमेंट दो 51-मंजिला टावरों में फैला हुआ है। इस परियोजना के डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन और कस्टमर सर्विस की देखरेख स्मार्टवर्ल्ड करेगी। वहीं, ट्रिबेका डिजाइन, विपणन, बिक्री और गुणवत्ता नियंत्रण को देखेगा। इस साल की शुरुआत में, स्मार्टवर्ल्ड और ट्रिबेका ने गुरुग्राम परियोजना के लिए 2,200 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई थी। यह नया प्रोजेक्ट इसी का हिस्सा है।

  • यह उत्तर भारत में दूसरा ट्रंप-ब्रांडेड आवासीय विकास है। 2018 में, गुरुग्राम में लॉन्च किया गया ट्रंप टावर्स दिल्ली-एनसीआर पूरी तरह से बिक चुका है और इस महीने के अंत में डिलीवरी के लिए तैयार है।
  • अब नई लॉन्चिंग डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर वापस आने के कुछ ही महीनों बाद हुई है। खरीदारों को ट्रंप ब्रांड का नाम भी अट्रैक्ट कर रहा है। यह ग्लोबली खरीदारों के लिए भी दिलचस्प सौदा है।
  • यह गुरुग्राम में ट्रंप-ब्रांडेड दूसरी और भारत में छठी आवासीय परियोजना है। अब तक घोषित छह में से चार-पुणे, मुंबई, कोलकाता और गुरुग्राम में पहले ही पूरी हो चुकी हैं।

गदगद हुए मालिक

स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स के संस्थापक पंकज बंसल ने कहा कि यह प्रतिक्रिया भारत में विश्व स्तरीय जीवन जीने की आकांक्षा का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि स्मार्टवर्ल्ड को इस ऐतिहासिक परियोजना के क्रियान्वयन में अग्रणी भूमिका निभाने पर गर्व है, तथा हम अपने खरीदारों को हमारे दृष्टिकोण में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देते हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।