Heatwave Hits Khiladi-Koyalanchal Area Rising Cases of Dehydration and Heatstroke खलारी- कोयलांचल में दिखने लगा लू का असर, बच्चे और बुजुर्ग पहुंच रहे हैं अस्पताल , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHeatwave Hits Khiladi-Koyalanchal Area Rising Cases of Dehydration and Heatstroke

खलारी- कोयलांचल में दिखने लगा लू का असर, बच्चे और बुजुर्ग पहुंच रहे हैं अस्पताल

खलारी कोयलांचल में दिखने लगा लू का असर, बच्चे और बुजुर्ग पहुंच रहे हैं अस्पताल

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 14 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
खलारी- कोयलांचल में दिखने लगा लू का असर, बच्चे और बुजुर्ग पहुंच रहे हैं अस्पताल

खलारी, संवाददाता। गर्मी शुरू होते ही खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में लू का असर दिखने लगा है। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से तेज धूप और गर्मी के कारण लोग लू की चपेट में आने लगे हैं। क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बुधवार को करीब 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान रहा, जिसके कारण दिन के 11 बजे के बाद कोयलांचल क्षेत्र के चौक- चौराहों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। गर्मी के कारण नवजात बच्चे से लेकर 14 वर्ष के बच्चे, बुजुर्ग, महिला और पुरुष लू की चपेट में आने लगे हैं, जिसमें से अधिकांश लोग डिहाइड्रेशन, उल्टी और बुखार की समस्या की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं।

ओपीडी में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न अस्पताल में प्रतिदिन करीब 250 से अधिक मरीजों का इलाज ओपीडी में कराया जा रहा है, जिसमें खलारी प्रखंड के पीएचसी में ओपीडी में प्रतिदिन 35 से 40 मरीज, राय पीएचसी में ओपीडी में 25 से 30 मरीज, मैकलुस्कीगंज पीएचसी में ओपीडी में 15 से 20 मरीज, सीसीएल के डकरा केंद्रीय अस्पताल में ओपीडी में 80 से 90 मरीज, पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल में ओपीडी में 50 से 60 मरीज का इलाज हो रहा है। इसके अलावा निजी अस्पताल में भी ओपीडी में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें उल्टी और डिहाइड्रेशन के मरीजों को अस्पताल में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है वहीं बुखार वाले मरीजों का ओपीडी में इलाज करके घर भेज दिया जा रहा है। कोट ----- गर्मी से बचाव के लिए लोगों को धूप से बचने, पानी का अधिक से अधिक सेवन करने, गर्मी के दिनों में धुप से बचने के लिए सिर पर तौलिया रखकर चलने की जरूरत है। डॉक्टर इरशाद, पीएचसी खलारी। गर्मी के दिनों में बच्चों और बुजुर्गो को बचाने की जरूरत है। छोटे- छोटे बच्चों को धुप से हमेशा बचाए रखें, पानी का अधिक सेवन कराने, तरबुज, ककड़ी, खीरा का अधिक से अधिक इस्तेमाल करते रहने की जरूरत है। संजीव कुमार, डॉक्टर पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।