Hindi Newsबिहार न्यूज़two bihar police inspector beaten by sand traders and mobile snatched in sasaram

बालू कारोबारियों से पीटी बिहार पुलिस, दो दारोगाओं की धुनाई कर मोबाइल भी छिन लिए

  • बताया जाता है कि छाई रोड में एक बिना नंबर प्लेट के बालू लदा ट्रक फंसा हुआ था। जाम देखकर दरिहट थाने के एक अधिकारी कुंदन कुमार जाम स्थल पर पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान बालू कारोबारियों के साथ पुलिस की हाथापाई व मारपीट हो गई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, डेहरी, सासारामMon, 24 Feb 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
बालू कारोबारियों से पीटी बिहार पुलिस, दो दारोगाओं की धुनाई कर मोबाइल भी छिन लिए

बिहार में बालू कारोबारियों ने बिहार पुलिस के जवानों की धुनाई कर दी है। सासाराम के डेहरी में बालू लदे ट्रकों के निकलने के दौरान लगे जाम को हटवाने पहुंची दरिहट पुलिस के साथ बालू कारोबारियों ने मारपीट की। घटना में दो पुलिस अधिकारी जख्मी हो गए। पुलिस वालों के मोबाइल भी छीन लिए गए। पुलिस ने एक बालू लदे ट्रक व एक स्कॉर्पियो को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि छाई रोड में एक बिना नंबर प्लेट के बालू लदा ट्रक फंसा हुआ था। जाम देखकर दरिहट थाने के एक अधिकारी कुंदन कुमार जाम स्थल पर पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान बालू कारोबारियों के साथ पुलिस की हाथापाई व मारपीट हो गई। थानाध्यक्ष कुमारी नेहा सिन्हा ने बताया कि पूछताछ के दौरान 20 से 25 की संख्या में लोग पहुंचे और हाथपाई कर मारपीट की।

ये भी पढ़ें:बंगाल से प्रयागराज जा रहे लोगों के बोलेरो की पिकअप वैन से टक्कर, दो की मौत

इसमें एसआई कुंदन कुमार व नीरज कुमार जख्मी हुए हैं। जिनका इलाज कराया गया है। बालू कारोबारियों ने कुंदन कुमार का मोबाइल छीन लिया। जिसे बरामद कर लिया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:किसानों को 22 हजार करोड़, PM मोदी का भागलपुर दौरे में क्या-क्या है खास
ये भी पढ़ें:मोदी के दौरे से पहले मिला रूसी नागरिक, मचा हड़ंकप; सभा में इन सामानों पर पाबंदी
अगला लेखऐप पर पढ़ें