Hindi Newsबिहार न्यूज़people who were going to prayagraj meet road accident in sasaram two dead nine injured

बंगाल से प्रयागराज जा रहे लोगों के बोलेरो की पिकअप वैन से टक्कर, दो की मौत और 9 जख्मी

जानकारी के मुताबिक, चेनारी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बंगाल से प्रयागराज जा रही एक बोलेरो गाड़ी की भिड़ंत पिकअप वाहन से हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तथा 9 लोगों के घायल की सूचना है। सभी मृतक पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सासारामMon, 24 Feb 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
बंगाल से प्रयागराज जा रहे लोगों के बोलेरो की पिकअप वैन से टक्कर, दो की मौत और 9 जख्मी

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लोगों के बीच होड़ मची है। इस दौरान कई जगहों से सड़क दुर्घटना और इस हादसे में लोगों के मरने की दुखद खबरें भी सामने आ रही हैं। सासाराम में सोमवार की सुबह एक ऐसा ही भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, चेनारी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बंगाल से प्रयागराज जा रही एक बोलेरो गाड़ी की भिड़ंत पिकअप वाहन से हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तथा 9 लोगों के घायल की सूचना है। सभी मृतक पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:किसानों को 22 हजार करोड़, PM मोदी का भागलपुर दौरे में क्या-क्या है खास
ये भी पढ़ें:मोदी के दौरे से पहले मिला रूसी नागरिक, मचा हड़ंकप; सभा में इन सामानों पर पाबंदी

बताया जा रहा है कि बंगाल के बाकुरा जिला निवासी बोलेरो से प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान एक पिकअप ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमें हरी सरोदार (48) व बंशी मंडल की मौत हुई है। वहीं नौ व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

घायलों की सूची

1.बेदु रुदस उम्र-25

2 सुसन्तु दास उम्र 45

3 बाबू कारिंगा उम्र 44

4 तारक रुदस उम्र 40

5 बौसी डे उम्र60

6 बौसी मंडल उम्र 65

सभी पश्चिम बंगाल के हैं।

ये भी पढ़ें:बालू लदे हाइवा ने पटना में ऑटो को उड़ाया, 7 लोगों की मौत; पानी में गिरे वाहन
अगला लेखऐप पर पढ़ें