Hindi Newsबिहार न्यूज़hiva hit an auto in patna masaurhi seven people dead

बालू लदे हाइवा ने पटना में ऑटो को उड़ाया, 7 लोगों की मौत; रॉन्ग साइड में घुस बरपाया कहर

  • इस घटना में ऑटो चालक सहित सात सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टेम्पो चालक की पहचान हांसाडीह गांव निवासी सुशील कुमार के रूप में हुई है। सवारों में विनय कुमार बिंद, रमेश उर्फ गुंगा बिंद, मतेन्द्र बिंद, उमेश बिंद, जितेंद्र बिंद शामिल हैं। एक मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, मसौढ़ी, पटनाMon, 24 Feb 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
बालू लदे हाइवा ने पटना में ऑटो को उड़ाया, 7 लोगों की मौत; रॉन्ग साइड में घुस बरपाया कहर

बिहार की राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां मसौढ़ी थाने के मसौढ़ी-पितमांस रोड पर नूरा कावर के पास रविवार की रात भीषण हादसा हुआ। बालू लदे तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो और हाइवा सड़क किनारे 10 फीट नीचे पानी के गड्ढ़े में पलट गए।

इस घटना में ऑटो चालक सहित सात सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टेम्पो चालक की पहचान हांसाडीह गांव निवासी सुशील कुमार के रूप में हुई है। सवारों में विनय कुमार बिंद, रमेश उर्फ गुंगा बिंद, मतेन्द्र बिंद, उमेश बिंद, जितेंद्र बिंद शामिल हैं। एक मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है। सभी डोरीपर गांव के रहने वाले थे। सभी ढलाई का काम कर ऑटो से अपने गांव वापस लौट रहे थे। फिलहाल गड्ढे में अन्य को ढूंढ़ा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:VIDEO: निशांत को RJD ज्वाइन कर लेना चाहिए, तेज प्रताप यादव ने दी सलाह

पुलिस ने वाहनों को गड्ढा से निकालने के लिए जीसीबी बुलाई है। तलाशी के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि गड्ढे से वाहन और लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। दरअसल, रविवार की रात ऑटो मसौढ़ी से मजदूरों को लेकर पितमांसा की ओर जा रहा था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक ऑटो में करीब नौ मजदूर बैठे थे। बताया जाता है कि ऑटो नूरा कावर के समीप पहुंचा था। तभी सामने से आ रहे बेलगाम हाइवा ने गलत दिशा में जाकर ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। बाद में दोनों वाहन सड़क किनारे 10 फीट गड़्ढे में गिर गए। गड्ढे में करीब तीन फीट पानी है। टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

ये भी पढ़ें:किसानों को 22 हजार करोड़, PM मोदी का भागलपुर दौरे में क्या-क्या है खास
ये भी पढ़ें:मोदी के दौरे से पहले मिला रूसी नागरिक, मचा हड़ंकप; सभा में इन सामानों पर पाबंदी
अगला लेखऐप पर पढ़ें