Hindi Newsबिहार न्यूज़nishant should join rjd said lalu prasad son tej pratap yadav watch video

VIDEO: निशांत को RJD ज्वाइन कर लेना चाहिए, तेज प्रताप यादव ने दी सलाह

  • जब लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव से यह पूछा गया कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की चर्चा है। तब इसपर तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘निशांत जी को आरजेडी ज्वाइन कर लेना चाहिए।’

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 24 Feb 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
VIDEO: निशांत को RJD ज्वाइन कर लेना चाहिए, तेज प्रताप यादव ने दी सलाह

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर इन दिनों काफी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि निशांत जल्द ही अपनी राजनीतिक पारी का आगाज कर सकते हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने निशांत को RJD ज्वाइन करने की सलाह दे दी है।

दरअसल जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से पत्रकारों ने पूछा कि आपके कई सारे फॉलोअर्स हैं? तब इसपर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हां, उनके तो फैन फॉलोअर होंगे हीं। इसके बाद जब उनसे यह पूछा गया कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की चर्चा है। तब इसपर तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘निशांत जी को आरजेडी ज्वाइन कर लेना चाहिए।’

ये भी पढ़ें:PM के दौरे से पहले मिला रूसी नागरिक, मचा हड़ंकप; सभा में इन सामानों पर पाबंदी
ये भी पढ़ें:किसानों को 22 हजार करोड़, PM मोदी का भागलपुर दौरे में क्या-क्या है खास

राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा। तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने चंद्रवंशी समाज को ठगने और तोड़ने का काम किया है। जनता अब उनकी नहीं सुनने वाली है।

तेजस्वी यादव ने क्या कहा था

आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी निशांत पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत राजनीति में आते हैं तो उन्हें खुशी होगी क्योंकि यह जद(यू) को भाजपा और अन्य गठबंधन सहयोगियों से बचा लेगा। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने कहा था, ‘‘निशांत मेरे भाई की तरह हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं चाहूंगा कि वह शादी कर लें। अगर वह राजनीति में आने का फैसला करते हैं, तो उन्हें ऐसा करने का अधिकार है।’’

ये भी पढ़ें:बालू लदे हाइवा ने पटना में ऑटो को उड़ाया, 7 लोगों की मौत; पानी में गिरे वाहन
अगला लेखऐप पर पढ़ें