Hindi Newsबिहार न्यूज़Russina man found before pm modi bhagalpur visit security tight in bihar

PM Narendra Modi Bhagalpur Visit: पीएम मोदी के दौरे से पहले मिला रूसी नागरिक, मचा हड़ंकप; सभा में इन सामानों पर पाबंदी

  • पीएम का भाषण सुनने के लिए आने वाले लोगों की कड़ी जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से उनकी जांच होगी। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। किसी संदिग्ध के दिखने पर उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, भागलपुर/पटनाMon, 24 Feb 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
PM Narendra Modi Bhagalpur Visit: पीएम मोदी के दौरे से पहले मिला रूसी नागरिक, मचा हड़ंकप; सभा में इन सामानों पर पाबंदी

बिहार के भागलपुर जिले में सोमवार को हो रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर हवाई अड्डा अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। पीएम की सभा को लेकर लगभग सात सौ पुलिस पदाधिकारी और तीन हजार जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। राज्य भर से आए 40 से ज्यादा डीएसपी भी ड्यूटी में लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भागलपुर पहुंचे एसपीजी के अधिकारियों ने रविवार को भी हवाई अड्डा का जायजा लिया।

उनके साथ लोकल स्तर पर वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। एसपीजी के अधिकारियों ने सभा के लिए मंच का जायजा लिया। मंच की ऊंचाई से लेकर लंबाई और चौड़ाई का जायजा लिया गया। मंच पर कितने लेयर में कुर्सियां रहेंगी और किस लाइन में कौन वीआईपी बैठेंगे यह तय किया गया। सभा को लेकर तैयार किए गए डी एरिया सहित सभी बिंदुओं पर अधिकारियों ने जांच की। हवाई अड्डा के पीछे मोहल्लों में पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।आसपास के ऊंचे भवनों की छत पर सभा के दौरान सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी।

ये भी पढ़ें:VIDEO: निशांत को RJD ज्वाइन कर लेना चाहिए, तेज प्रताप यादव ने दी सलाह

सभास्थल पर जाने वालों की होगी जांच ड्रोन से रखी जाएगी नजर

पीएम का भाषण सुनने के लिए आने वाले लोगों की कड़ी जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से उनकी जांच होगी। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। किसी संदिग्ध के दिखने पर उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों से बाहर से कोई भी सामान साथ लेकर सभास्थल पर जाने से मना किया है। मोबाइल के अलावा कोई भी अन्य सामान वे अपने साथ लेकर नहीं जा सकेंगे। पानी का बोतल भी वे अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। सभास्थल पर पानी की उचित व्यवस्था की गई है।

पीएम के कारकेड का रिहर्सल किया गया

प्रधानमंत्री की सभा को लेकर उनके कारकेड का रिहर्सल रविवार को किया गया। उनके कारकेड में जितने वाहन होंगे उतने ही वाहनों के साथ कारकेड का रिहर्सल किया गया। इस दौरान एसपीजी के अधिकारी भी मौजूद रहे। हेलीपैड से मंच तक की दूरी मापी गई। जिस वाहन से पीएम मंच तक आएंगे उसे भी कारकेड में रखा गया। कारकेड में शामिल वाहनों की फिटनेस जांच के लिए परिवहन विभाग के अधिकारी भी हवाई अड्डा पहुंचे। सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे यह सुनिश्चित कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:बालू लदे हाइवा ने पटना में ऑटो को उड़ाया, 7 लोगों की मौत; पानी में गिरे वाहन

पांचवीं बार अंगिका भाषा में किसानों का अभिवादन करेंगे

मंच पर आते ही पीएम अंगिका भाषा में किसान व आमलोगों का अभिवादन करेंगे। फिर आधिकारिक स्वागत के रूप में कतरनी चावल का कलश और मंजूषा पेंटिंग स्वीकार करेंगे। फिर डीबीटी से राशि ट्रांसफर के बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। पीएम को भागलपुर समेत मुंगेर व पूर्णिया प्रमंडल की प्रमुख समस्याओं और निदान के उपायों के बारे में बताया गया था। भाजपा नेताओं ने किसान सम्मान समारोह सह सभा में भागलपुर व इससे सटे 13 जिलों के लाखों किसानों के शामिल होने का दावा किया है।

नवगछिया में रशियन नागरिक की मौजूदगी, हुई जांच

प्रधानमंत्री की सभा से पहले रशियन नागरिक के आसपास होने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस की जांच में पता चला कि नवगछिया इलाके में रशियन नागरिक की मौजूदगी है। जांच की गई तो बताया गया कि अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे आए थे। वे यहीं के रहने वाले हैं और रूस में शादी कर ली है, इसलिए वहां के नागरिक हो गए हैं। सच्चाई पता चलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। जांच के बाद उसको लेकर मुख्यालय को भी सूचित किया गया।

पीएम की सभा में अपने साथ ये सामान न ले जाएं

- सभा में जोन वाले लोग अपने साथ मोबाइल का चार्जर न ले जाएं

- मोबाइल चार्ज करने के लिए पावर बैंक भी अपने साथ नहीं ले जाएं

- बाहर से पानी का बोतल भी न ले जाएं, सभास्थल पर पानी उपलब्ध है

- किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ या सामान अपने साथ न ले जाएं

- काले कपड़े पहनकर सभा में न जाएं, काला रूमाल भी साथ न रहें

- झोला, बैग और फूल माला भी साथ ले जाने पर रोक लगाई गई है

ये भी पढ़ें:किसानों को 22 हजार करोड़, PM मोदी का भागलपुर दौरे में क्या-क्या है खास
अगला लेखऐप पर पढ़ें