Hindi Newsबिहार न्यूज़sp announced reward on accused who beat bihar police constable in motihari

बिहार पुलिस के जवान को किसने पीटा, यहां SP ने फोटो जारी कर रखा इनाम

  • एसपी ने पुलिस जवान की पिटाई करने वाले आरोपियों की तस्वीर जारी की है। इसके अलावा इनपर इनाम का ऐलान भी किया गया है। बताया जा रहा है कि सिपाही की पिटाई करने वाले आरोपियों पर 5000 रुपये के इनाम का ऐलान किया गया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 13 Feb 2025 11:47 AM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस के जवान को किसने पीटा, यहां SP ने फोटो जारी कर रखा इनाम

मोतिहारी में बिहार पुलिस के एक जवान की पिटाई के मामले में पुलिस अधीक्षक ने कड़ा ऐक्शन लिया है। केसरिया इंस्पेक्टर कार्यालय में पदस्थापित सिपाही की पिटाई के मामले में एसपी के आदेश के बाद केसरिया थाने में सिपाही सह चालक मनोज कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

यहां एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस जवान की पिटाई करने वाले आरोपियों की तस्वीर जारी की है। इसके अलावा इनपर इनाम का ऐलान भी किया गया है। बताया जा रहा है कि सिपाही की पिटाई करने वाले आरोपियों पर 5000 रुपये के इनाम का ऐलान किया गया है।

ये भी पढ़ें:हमलोग के रहते बिहार में बीजेपी कैसे सरकार बना लेगी.., बोले लालू यादव
ये भी पढ़ें:BJP ने राजद प्रवक्ता का VIDEO किया जारी, शराब के नशे में डूबे होने का दावा

बता दें कि इस मामले में प्राथमिकी अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज हुई है। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज हो गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस निरीक्षक कार्यालय में तैनात सिपाही मनोज कुमार को उग्र भीड़ के द्वारा पिटाई करते हुए दिखाया गया है। सिपाही मनोज कुमार पुलिस निरीक्षक की गाड़ी का चालक है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को राजपुर गांधी चौक पर केसरिया पुलिस निरीक्षक की गाड़ी व ऑटो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। उस वक्त पुलिस की गाड़ी में सिर्फ चालक था। वह राजपुर स्थित पेट्रॉल पम्प पर तेल लेने जा रहा था। जबकि चकिया की तरफ से सवारी लेकर एक ऑटो आ रही थी।

पुलिस की गाड़ी व टेम्पो की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद भीड़ ने नशे में होने का आरोप लगाते हुए सिपाही (चालक) की पिटाई कर दी और चालक को बंधक बना लिया। हालांकि पुलिस ने मामला शांत कराते हुए सिपाही को उग्र भीड़ की चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने चालक का मेडिकल भी करवाया। मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। एसपी के संज्ञान के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:एक कमरे में दो महीने से हैं बंद, काम और वेतन भी नहीं; रूस में फंसे बिहारी मजदूर
ये भी पढ़ें:बिहार के शहरों में खत्म होगा जाम का झाम, हर जिले की सड़क को चौड़ा करने का प्लान
ये भी पढ़ें:बिहार में बिजली चोरी चेक करने गई टीम को जमकर कूटा, इंजीनियर घायल; 22 पर केस
अगला लेखऐप पर पढ़ें