गुठनी नपं में फागिंग मशीन की होगी खरीद, वाटर एटीएम लगेगा
नगर पंचायत के सभागार में एक बैठक हुई, जिसमें मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता ने अध्यक्षता की। बैठक में जल आपूर्ति, सफाई, और अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की गई। पार्षदों ने प्याऊ, वाटर एटीएम, और सुलभ...

गुठनी, एक संवाददाता। नगर पंचायत के सभागार में सोमवार की दोपहर बैठक हुई । अध्यक्षता मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता ने की। बैठक की शुरुआत होने के बाद मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ललित कुमार झा द्वारा पार्षदों से प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बैठक में 09 बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें सभी वार्डो से वार्ड पार्षदों द्वारा चार-चार प्रस्ताव लिया गया। जबकि भीषण गर्मी को देखते हुए सभी चौक - चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में नगर पंचायत में वाटर एटीएम लगाने, एकीकृत फागिंग मशीन खरीदने, जीएम पोर्टल से डीजी जेनरेटर क्रय करने पर भी चर्चा किया गया। वहीं नगर पंचायत में आने वाले नल जल योजना का प्राक्कलन किया जाएगा। बैठक में ये तय किया गया कि साफ सफाई के लिए एनजीओ पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। ताकि नगर पंचायत के साफ सफाई पर विशेष ध्यान रहे। पूर्व में लाए गए प्रस्ताव पर चेयरमैन, उप चेयरमैन और वार्ड पार्षदों ने बस स्टैंड और यात्री पड़ाव पर भी गहनता से चर्चा हई। कहा कि इसके न रहने से आए दिन मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति लगी रहती है। वही बैठक में नगर पंचायत में सुलभ शौचालय के मुद्दे पर भी वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद को अवगत कराया और कहा कि मुख्य बाजार में सुलभ शौचालय न होने से आम लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और युवतियों को होती है। जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया और बताया गया कि आने वाले दिनों में इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा। बैठक में मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता, उप मुख्य पार्षद पूनम देवी, निर्भय कुमार शुक्ला, दिलीप सिंह, संध्या कुमारी, इंदिरा देवी, उर्मिला देवी, चंपा देवी, अजय कुमार दुबे, सोनू कुमार मधेशिया, पीयारी देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, पूनम देवी, अमित कुमार, सुभावती देवी मौजुद थे। बैठक में कचरा डंप को लेकर पार्षदों की दिखी चिंता नगर पंचायत की बैठक में वार्ड पार्षदों की संख्या अधिक दिखाई दिया। वही हर बिंदुओं पर जनप्रतिनिधियों को बोलते हुए देखा गया। इस दौरान अधिकतर पार्षदों ने भी अपने वार्डो के समस्याओं को सदन के पटल पर रखा। बैठक में नाले की समस्या, वार्डो के विकास, कचरा निस्तारण, डस्टबिन खरीदारी, स्ट्रीट लाइट और इससे जुड़े समस्याओं को भी मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष रखा। क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी ललित कुमार झा का कहना था कि जो भी प्रस्ताव आया है। उसको पास करके राज्य सरकार को भेजा जाएगा। ताकि नगर पंचायत का विकास तेजी से हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।