प्राइमरी स्कूलों के 20 हजार बच्चों का ब्योरा यू -डायस पोर्टल पर अपलोड नहीं
Lucknow News - लखनऊ के प्राइमरी स्कूलों में करीब 20 हजार बच्चों का ब्योरा यू-डायस पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है। बीएसए ने सभी बीईओ को एक हफ्ते में ब्योरा अपलोड करने की चेतावनी दी है। बीकेटी ब्लाक में सबसे ज्यादा 3200...

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों के करीब 20 हजार बच्चों का ब्योरा यू-डायस पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है। ये बच्चे दो साल से स्कूलों में पढ़ रहे हैं। बीएसए ने सभी बीईओ को एक हफ्ते में ब्योरा अपलोड करने की चेतावनी दी है। सबसे ज्यादा बीकेटी ब्लाक के 143 स्कूलों में 3200 बच्चों का ब्योरा अपलोड नहीं हुआ है। पोर्टल पर ब्योरा अपलोड न होने से स्कूलों की कंपोजिट ग्रांट कम हो सकती है। इससे स्कूलों में विकास के काम प्रभावित होंगे। शहर में 1618 प्राइमरी स्कूलों में करीब पौने दो लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। बीएसए ने बताया कि 891 स्कूलों की बच्चों का ब्योरा यू डाइस पर अपलोड करने की लापरवाही सामने आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।