पहलगाम में हुई अमानवीय आतंकी घटना की निन्दा
Bijnor News - स्कूल मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन नजीबाबाद ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना की निंदा की। सभी विद्यालयों के प्रबंधक और शिक्षकों ने तहसीलदार संतोष यादव को ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से...

स्कूल मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन नजीबाबाद एवं इससे संबद्ध संस्थाओं की ओर से पहलगाम में हुई आतंकी घटना की निन्दा करते हुए तहसील पहुच कर एक ज्ञापन सौंपा गया। मंगलवार को स्कूल मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए नजीबाबाद के सभी विद्यालयों के प्रबंधक एवं शिक्षकों ने तहसील पहुंचकर एक ज्ञापन तहसीलदार संतोष यादव को सौंपा जिसमें प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ किये जाने की मांग की। इस मौके पर विनोद मित्तल, सुनील चंदोला, विनय कौशिक, अवनीश अग्रवाल, रमाकांत वालिया, दीपक राजपूत, डॉ एस के जौहर, आशा राजा, फादर साबू थॉमस, अनिल चौहान, खालिद अकील, नीरज जैन, शकील राजा, मोहम्मद अजमल, शमशुल इस्लाम, खुर्शीद अल्मा, श्याम तिवारी व सौरभ गुप्ता आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।