Swati Shines Again Selected for Asian Para Badminton Championship in Thailand स्वाती का एशियन पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए चयन, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsSwati Shines Again Selected for Asian Para Badminton Championship in Thailand

स्वाती का एशियन पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए चयन

Orai News - उरई की होनहार बेटी स्वाती को थाईलैंड में 17 से 22 जून 2025 तक होने वाली एशियन पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए चयनित किया गया है। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के माध्यम से हुए इस चयन पर जिला प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 30 April 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
स्वाती का एशियन पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए चयन

उरई। जनपद के ग्राम अमीटा की होनहार बेटी स्वाती ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें थाईलैंड में 17 से 22 जून 2025 तक आयोजित होने वाली एशियन पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए चयनित किया गया है। यह चयन बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के माध्यम से किया गया है। मुख्यमंत्री की नीति जिसमें प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने का उद्देश्य है के अंतर्गत स्वाती को जिला प्रशासन द्वारा एक लाख 70 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त, खेल उपकरण व किट हेतु रु. 31,948 की अतिरिक्त धनराशि भी स्वीकृत की गई है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कु. स्वाती को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि स्वाती जैसी बेटियां जनपद और देश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। पूर्व में भी उन्हें युगांडा में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया था। स्वाती का यह चयन न केवल जनपद जालौन बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।