Truck Accident Claims Life of Young Engineering Aspirant in Patna जीपीओ फ्लाईओवर पर ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त युवक की हुई मौत , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTruck Accident Claims Life of Young Engineering Aspirant in Patna

जीपीओ फ्लाईओवर पर ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त युवक की हुई मौत

जीपीओ फ्लाईओवर पर एक युवक श्रवण कुमार की ट्रक से दुर्घटना में मौत हो गई। वह पटना में इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कर रहा था। ट्रक चालक ने लापरवाही से उसे धक्का मारा और उसके पैरों पर चढ़ गया। युवक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 14 May 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
जीपीओ फ्लाईओवर पर ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त युवक की हुई मौत

जीपीओ फ्लाईओवर पर मंगलवार की रात ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत हो गई। उसका पीएमसीएच में इलाज चल रहा था। युवक की पहचान मूल रूप से खगड़िया जिला के अगवानी डुमरिया गांव निवासी श्रवण कुमार (30) के रूप में हुई है। वह पटना में रहकर इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। श्रवण कुमार मीठापुर इलाके में किराए के कमरे में रहता था। मंगलवार की रात वह जीपीओ प्लाईओवर पर पैदल जा रहा था। तभी लापरवाही से ट्रक चला रहे चालक ने पहले उसे धक्का मारा, फिर ट्रक का पिछला पहिया युवक के दोनों पैरों पर चढ़ा दिया था।

हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार गया था। राहगीरों ने ट्रक के नीचे से युवक को निकाला। बाद में कोतवाली पुलिस ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया था। वहां बुधवार तड़के युवक ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादा खून निकल जाने से उसकी मौत हुई। श्रवण के पिता मनोज यादव गांव में किसानी करते हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। गांधी मैदान यातायात थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। केस दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।