Beautification of Lirahi Pond in Adaria Village Jhajharpur अड़रिया गांव के लिरही पोखर का होगा सौंदर्यीकरण, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBeautification of Lirahi Pond in Adaria Village Jhajharpur

अड़रिया गांव के लिरही पोखर का होगा सौंदर्यीकरण

झंझारपुर के अड़रिया संग्राम पंचायत के अड़रिया गांव में लिरही पोखर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। डीडीसी दीपेश कुमार ने निरीक्षण किया और बरसात से पूर्व सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया। मनरेगा से खुदाई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 15 May 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
अड़रिया गांव के लिरही पोखर का होगा सौंदर्यीकरण

झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। अड़रिया संग्राम पंचायत के अड़रिया गांव स्थित लिरही पोखर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। डीडीसी दीपेश कुमार बुधवार दोपहर बाद अड़रिया गांव पहुंचकर लिरही पोखर का निरीक्षण किया। उनके साथ डीआरडीए के डायरेक्टर राजेश्वर कुमार, डीपीओ अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता मनरेगा के विनोद कुमार, सहायक अभियंता विनोद कुमार,कनीय अभियंता शैलेश प्रियदर्शी, पंचायत तकनीकी सहायक अर्जुन शर्मा, पंचायत सेवक तरुण कुमार, पोओ अजीत कुमार, पंचायती राज के कनीय अभियंता विमल कुमार, जल संसाधन के कनीय अभियंता राम नरेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार झा भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि डीडीसी ने बरसात से पूर्व अभिलंब पोखर का सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया है।

मनरेगा से पोखर की खुदाई के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा और पंचायती राज विभाग से घाट का निर्माण होगा। यह पोखर सालों भर घास पटवार और लीढ़ से आच्छादित रहने वाले होने के कारण इस पोखर का नाम ही लिरही पोखर लोग कहने लगे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।