51-Year-Old Woman Assaulted and Robbed in Bihar Land Grab and Extortion Case महिला के साथ मारपीट, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani News51-Year-Old Woman Assaulted and Robbed in Bihar Land Grab and Extortion Case

महिला के साथ मारपीट

झंझारपुर के परमानंदपुर गांव में 51 वर्षीय महिला बबीता देवी के साथ मारपीट और घर से पैसे व कागजात छीनने का मामला सामने आया है। उनके घर पर जबरन कब्जा किया गया है और रंगदारी मांगी जा रही है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 15 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
महिला के साथ मारपीट

झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। अड़रिया संग्राम थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव की 51 वर्षीय महिला के साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उसके घर से कुछ कागजात व रुपए छीन लिए गए। उनके मकान के चार कमरों पर भी जबरन कब्जा जमा लिया गया है। खाली करने को लेकर रंगदारी मांगी जा रही है। मामला पुलिस के पास पहुंचा है। परमानंदपुर के अरुण कुमार राय की पत्नी बबीता देवी के आवेदन पर परमानंदपुर के रहने वाले 52 वर्षीय संतोष कुमार राय, उनकी पत्नी रीना राय, बिहारी राय के पुत्र सच्चिदानंद राय, सरोज राय, रोहित राय एवं छोटे राय के विरुद्ध मारपीट करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अपने आवेदन में बबीता देवी ने बताया कि उनके पति की हत्या वर्ष 2005 में मुंबई में हो गई। तब से वह अपने बच्चों की परवरिश खेती कार्य से किसी तरह करते आ रही हैं। 19 अप्रैल को वे अपने दरवाजे पर खड़ी थी,तभी संतोष कुमार राय अचानक गाली देने लगा। रंगदारी मांग रहा था। विरोध किया तो कपड़ा फाड़ दिया और अर्धनग्न कर दिया। तभी अन्य लोग भी आकर उसके साथ मारपीट करने लगे। थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उचित कार्रवाई की जा रही है। कानून हाथ में लेने वाले बक्शे नहीं जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।