Hindi Newsबिहार न्यूज़over eighty students admitted in hospital after take mid day meal in bihar

दाल तड़का में से कीड़ा निकाल परोस दिया, मीड डे मील खाकर 80 छात्र बीमार; हड़कंप

  • एमडीएम के दाल तड़का में कोई जहरीला कीड़ा गिर गया। उसके बाद भी कीड़ा को निकालकर दाल तड़का बच्चों को परोस दिया गया। एमडीएम खाने के बाद बच्चे जब बीमार पड़ने लगे तो इसकी सूचना डीएम को दी गई। डीएम स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान टीम, लखीसरायTue, 25 Feb 2025 06:59 AM
share Share
Follow Us on
दाल तड़का में से कीड़ा निकाल परोस दिया, मीड डे मील खाकर 80 छात्र बीमार; हड़कंप

बिहार में मिड डे मील खाने से 80 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। एक साथ कई स्कूली छात्रों की तबीयत खराब होने के बाद हड़कंप मच गया। लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़वरिया में सोमवार को एमडीएम खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ने लगे। शिकायत डीएम मिथिलेश मिश्र तक पहुंचने के बाद पूरा प्रशासनिक तंत्र हरकत में आया। जानकारी के अनुसार सोमवार को निर्धारित एमडीएम मेन्यू के अनुसार हरी सब्जी युक्त दाल तड़का एवं चावल विद्यालय में बनाया गया था।

एमडीएम के दाल तड़का में कोई जहरीला कीड़ा गिर गया। उसके बाद भी कीड़ा को निकालकर दाल तड़का बच्चों को परोस दिया गया। एमडीएम खाने के बाद बच्चे जब बीमार पड़ने लगे तो इसकी सूचना डीएम को दी गई। डीएम स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने फुड प्वाइजनिंग के शिकार हुए बच्चों को तत्काल इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सदर अस्पताल एवं पिपरिया पीएचसी से एम्बुलेंस भेजकर स्कूली बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जाने लगा तो एमडीएम खाए 84 विद्यार्थी इलाज के लिए पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:बिहार के बैंकों में साइबर ठगी ने भेजे सबसे ज्यादा पैसे, ATM और चेक करते हैं यूज
ये भी पढ़ें:खत पहुंचाने में बिहार ने मारी बाजी, देश में अव्वल; जानिए दूसरे नंबर पर कौन

दर अस्पताल में डीएस डा. राकेश कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. ममता एवं डा. हरदीप बगेरिया के द्वारा सभी बच्चों की जांच की गई। सदर अस्पताल में जांच के दौरान पाया गया कि 10 बच्चे फुड प्वाइजनिंग के पीड़ित है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। वहीं अधिकांश बच्चों में घबराहट थी। जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। विद्यालय में विद्यार्थियों के विषाक्त भोजन करने की जानकारी मिलने के बाद अभिभावकों में भी अफरा तफरी मच गई।

इलाज के बाद 40 बच्चों को तत्काल घर भेज दिया गया। वहीं सदर अस्पताल में रहे बच्चों की हाल चाल जानने के लिए एसडीएम चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार एवं शिक्षा पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल में रहे बच्चों के लिए विशेष रूप से बिस्किट एवं पानी का इंतजाम किया गया है।

ये भी पढ़ें:थानेदार ने कार में महिला पुलिस को गंदे तरीके से छुआ, शिकायत के बाद ऐक्शन

डीइओ, यदुवंश राम ने कहा कि बच्चों ने12 बजे के आसपास एमडीएम खाया। काफी देर के बाद बीमार पड़ना की जानकारी मिली। बच्चे बीमार कम पड़े हैं, उनमें घबराहट ज्यादा है। डीएस, डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि बीमार बच्चे अस्पताल पहुंचे। इलाज के क्रम में पाया गया कि 10 बच्चों में फुड प्वाइजनिंग का लक्षण है। अधिकांश बच्चों को छुट्टी दे दिया गया है।

ये भी पढ़ें:हड़ताली मोड, जेपी गंगा पथ पर वाहनों की नो एंट्री, पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था
अगला लेखऐप पर पढ़ें