Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar circle post office is top in country for delivering letters said new report

चिट्ठियां पहुंचाने में बिहार ने मारी बाजी, देश में अव्वल; जानिए दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन

  • बिहार सर्किल की बात करें तो पटना जीपीओ से सबसे ज्यादा समय पर चिट्ठियां पहुंचायी जा रही हैं। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से बेगूसराय, सीतामढ़ी और पटना साहिब डिवीजन हैं। पटना जीपीओ से 99 चिट्ठियां नियत समय पर पहुंचाई जा रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 25 Feb 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
चिट्ठियां पहुंचाने में बिहार ने मारी बाजी, देश में अव्वल; जानिए दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन

समय पर चिह्वी पहुंचाने में डाक विभाग बिहार सर्किल लगातार तीसरे साल पहले स्थान पर है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 21 फरवरी को देश के सभी सर्किल की सूची जारी की है। बिहार सर्किल से 96 चिट्ठियों को निर्धारित समय पर पहुंचाया जा रहा है। वहीं वर्ष 2023-24 में 94 तो 2022-23 में 93 चिट्ठियां नियत समय पर पहुंचायी गयी। दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश और तीसरे पर गुजरात व चौथे स्थान पर तमिलनाडू का डाक विभाग सर्किल है।

बिहार सर्किल की बात करें तो पटना जीपीओ से सबसे ज्यादा समय पर चिट्ठियां पहुंचायी जा रही हैं। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से बेगूसराय, सीतामढ़ी और पटना साहिब डिवीजन हैं। पटना जीपीओ से 99 चिट्ठियां नियत समय पर पहुंचाई जा रही है। वहीं बेगूसराय डिवीजन से 98.45, सीतामढ़ी से 98.18 और पटना साहिब से 98.13 चिह्वियां हर दिन पहुंचाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:दाल तड़का में से कीड़ा निकाल परोस दिया, मीड डे मील खाकर 80 छात्र बीमार; हड़कंप
ये भी पढ़ें:हड़ताली मोड, जेपी गंगा पथ पर वाहनों की नो एंट्री, पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था

1.90 लाख में 1.53 लाख की हो रही डिलीवरी

वर्ष 2024-25 में कुल एक लाख 90 हजार 427 चिह्वियां बिहार सर्किल के अंतर्गत आयी। इसमें एक लाख 53 हजार 203 चिह्वियों की डिलीवरी हो गयी। इसमें 3447 शाखा डाकघर से विभिन्न डिलीवरी की गयी।

सबसे ज्यादा पटना डिवीजन में आयीं चिट्ठियां

सालभर में पटना डिवीजन में सबसे ज्यादा 11 हजार 610 चिह्वियां आयीं। पश्चिम चंपारण डिवीजन में 11387 में 8400 तो सहरसा डिवीजन में 11492 में 9469 यानी 96.15 चिट्ठियां समय पर पहुंचाई गयीं। डाक विभाग बिहार सर्किल के निदेशक, पवन कुमार ने कहा कि कई जगहों पर सेंट्रलाइज डिलिवरी केंद्र खोले गये हैं। इसका फायदा है कि नियत समय पर चिह्वी पहुंच जा रही हैं। इसमें देशभर में पहला स्थान बिहार सर्किल का आया है।

ये भी पढ़ें:बिहार के बैंकों में साइबर ठगी ने भेजे सबसे ज्यादा पैसे, ATM और चेक करते हैं यूज
अगला लेखऐप पर पढ़ें