Hindi Newsबिहार न्यूज़police inspector bad touch with woman police in bihar

थानेदार ने कार में महिला पुलिस को गंदे तरीके से छुआ, शिकायत के बाद ऐक्शन

महिला सिपाही ने शिकायत की थी कि वह छुट्टी के बाद घर से लौट रही थी। इसके बाद थानेदार उसे लेने खुद ही निजी कार से ढोली स्टेशन चले आए। आरोप है कि महिला सिपाही को कार से लेकर आ रहे थानेदार ने रास्ते में बैड टच किया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, मुजफ्फरपुरTue, 25 Feb 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on
थानेदार ने कार में महिला पुलिस को गंदे तरीके से छुआ, शिकायत के बाद ऐक्शन

बिहार में एक थानेदार पर महिला पुलिसकर्मी को बैड टच करने का आरोप लगा है। मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाने के थानेदार शशि रंजन कुमार को एसएसपी सुशील कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। शशिरंजन पर थाने में पदस्थापित एक महिला पुलिस कर्मी ने बैड टच करने का आरोप लगाया था। इसकी जांच के लिए एसएसपी ने ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में टीम बनाई थी। टीम में उनके अलावा महिला डीएसपी सीमा देवी और एसडीपीओ पूर्वी टू मनोज कुमार को शामिल किया गया था।

हत्था थाने के अपर थानेदार शोहित यादव फिलहाल वहां के प्रभारी होंगे। अब यह बताया जा रहा है कि टीम की रिपोर्ट में बैड टच को सत्य बताया गया होगा तो तत्कालीन थानेदार पर एफआईआर भी हो सकती है। महिला सिपाही ने शिकायत की थी कि वह छुट्टी के बाद घर से लौट रही थी।

ये भी पढ़ें:हड़ताली मोड, जेपी गंगा पथ पर वाहनों की नो एंट्री, पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था
ये भी पढ़ें:दाल तड़का में से कीड़ा निकाल परोस दिया, मीड डे मील खाकर 80 छात्र बीमार; हड़कंप

ढोली स्टेशन पर ट्रेन से उतरी तो हत्था थानेदार को कॉल कर आग्रह किया कि सकरा थाने की गश्ती को बोल दिया जाए कि उसे स्टेशन से पीक कर ले। रास्ते में हत्था थाना के बॉर्डर पर सकरा की गश्ती टीम जाएगी तो वह वहां से हत्था चली जाएगी। इसके बाद थानेदार उसे लेने खुद ही निजी कार से ढोली स्टेशन चले आए। आरोप है कि महिला सिपाही को कार से लेकर आ रहे थानेदार ने रास्ते में बैड टच किया।

ये भी पढ़ें:ठेका मिलने पर पेटी कांट्रेक्टर से सड़क बनवाने पर होगा ऐक्शन, ठेकेदारों पर सख्ती
अगला लेखऐप पर पढ़ें