B Ed Entrance Exam 29 Centers Established in Muzaffarpur for 1 31 613 Applicants बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए बने 29 केंद्र, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsB Ed Entrance Exam 29 Centers Established in Muzaffarpur for 1 31 613 Applicants

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए बने 29 केंद्र

मुजफ्फरपुर में बीएड में नामांकन के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 28 मई को परीक्षा होगी, जिसमें 1,31,613 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। केंद्रों में 10 पुरुषों और 19 महिलाओं के लिए होंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 14 May 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए बने 29 केंद्र

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दो वर्षीय बीएड में नामांकन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर में 29 केंद्र बनाए गए हैं। इसकी जानकारी बीएड प्रवेश परीक्षा के राज्य नोडल अफसर डॉ. अशोक मेहता ने दी। उन्होंने बताया कि छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों के लिए 10 और छात्राओं के लिए 19 केंद्र होंगे। बीएड प्रवेश परीक्षा 28 मई को होगी और 21 मई से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रो. मेहता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। इस वर्ष बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए कुल 1,31,613 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

इसमें 78,983 महिला एवं 52,410 पुरुष एवं 03 अन्य अभ्यर्थी हैं। इस परीक्षा के लिए राज्य के 11 शहरों आरा, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, हाजीपुर, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना एवं पूर्णिया में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। आरा में कुल 15 केन्द्रों में महिला का 9 और पुरुष का 6, भागलपुर में 15 केन्द्रों में महिला का 10 और पुरुष का 5, छपरा में 9 केन्द्रों में महिला का 6 और पुरुष का 3, दरभंगा में 28 केन्द्रों में महिला का 18 और पुरुष का 10, गया में 22 केन्द्रों में महिला का 13 और पुरुष का 9, हाजीपुर में 9 केन्द्रों में महिला का 5 और पुरुष का 4, मधेपुरा में 13 केन्द्रों में महिला का 8 और पुरुष का 5, मुंगेर में 11 केन्द्रों में महिला का 7 और पुरुष का 4, पटना में 50 केन्द्रों में महिला का 34 और पुरुष का 16 एवं पूर्णिया के 13 में से महिला का 8 और पुरुष का 5 केंद्र बनाया गया है। राज्य में कुल 214 परीक्षा केन्द्रों में से 137 महिलाओं के लिए तथा 77 पुरुषों के लिए हैं। परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे अपने-अपने केन्द्र पर पहुंचना है। परीक्षार्थी को केन्द्र पर अपना प्रवेश पत्र जिस पर फोटो चिपकाना है तथा पहचान के लिए आधार कार्ड लेकर जाना है। प्रवेश-पत्र की दो प्रतियां (कार्यालय एवं अभ्यर्थी प्रति) ले जानी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।