Hindi Newsबिहार न्यूज़man throat slit and dead body burn by miscreants angry people road jam in hajipur

गर्दन काट शव को झाड़ी में फेंक लगाई आग, बिहार में हत्या के बाद बवाल; सड़क पर जाम

  • कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जंदाहा थाना के बहसी ओपी क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में महेश सहनी नाम के एक युवक की हत्या हुई है। आरोप है कि युवक की पहले गला रेत कर हत्या की गई फिर झाड़ियों में उसके शव को रख कर वहां आग लगा दी गई।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, वैशालीThu, 30 Jan 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
गर्दन काट शव को झाड़ी में फेंक लगाई आग, बिहार में हत्या के बाद बवाल; सड़क पर जाम

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में एक युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ है। युवक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई और फिर शव का जलाने का प्रयास किया गया है। हत्या से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और उन्होंने सड़क को भी जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने बहसी चौक पर डेड बॉडी को रख कर जाम लगा दिया। मृतक के परिजन आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे थे।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जंदाहा थाना के बहसी ओपी क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में महेश सहनी नाम के एक युवक की हत्या हुई है। आरोप है कि युवक की पहले गला रेत कर हत्या की गई फिर झाड़ियों में उसके शव को रख कर वहां आग लगा दी गई। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने झाड़ियों में इसलिए आग लगाई थी ताकि डेड बॉडी की पहचान ना की जा सके।

ये भी पढ़ें:बिहार के सिगरेट तस्कर का दुबई, कोरिया और बांग्लादेश तक नेटवर्क, DRI ने पकड़ा
ये भी पढ़ें:बिहार में पुणे के आयकर अधिकारी से ही मांग ली रिश्वत

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के पिता का नाम सुनील सहनी है और उनका यह भी आरोप है कि पुलिस ने उन्हें बिना बताए ही शव का पोस्टमार्टम करा दिया। कहा जा रहा है कि महेश अपने घर स करीब 2 किलोमीटर दूर दोस्तों के साथ जुआ खेलने गया था। जुआ खेलने के दौरान ही हुए विवाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है। महेश के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि 2 दिन पहले उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

बहरहाल अब इस मामले में पुलिस विभिन्न एंगल से अपनी जांच-पड़ताल कर रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का भी गठन किया गया है। 22 साल के मुकेश की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:गांधी सेतु पर जाम खत्म करने का इंतजाम, सिर्फ 500 भारी वाहनों को अनुमति; रूट बदला
ये भी पढ़ें:JDU सांसद अजय मंडल पर पत्रकारों की पिटाई का आरोप, वीडियो दिखा तेजस्वी ने कसा तंज
अगला लेखऐप पर पढ़ें