Hindi Newsबिहार न्यूज़only 500 heavy vehicles are allowed at mahatma gandhi setu route also changed

गांधी सेतु पर जाम खत्म करने का इंतजाम, सिर्फ 500 भारी वाहनों को अनुमति; रूट भी बदला

  • इससे पहले गांधी सेतु से रात 11 से सुबह 5 बजे के बीच भारी वाहनों का परिचालन किया जाता था। इसके बदले रात्रि में केवल 12 बजे से 3 बजे के बीच गांधी सेतु से सिर्फ 500 बालू लदे ट्रकों को जाने की अनुमति दी जाएगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटनाThu, 30 Jan 2025 09:46 AM
share Share
Follow Us on
गांधी सेतु पर जाम खत्म करने का इंतजाम, सिर्फ 500 भारी वाहनों को अनुमति; रूट भी बदला

पटना के गांधी सेतु पर लगने वाले महाजाम को खत्म करने का प्रशासन अब इंतजाम कर दिाय है। गांधी सेतु से अब रात 12 से 3 के बीच ही भारी वाहन गुजरेंगे। इसमें भी प्रतिदिन केवल पांच सौ भारी वाहन ही गुजरेंगे। सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

इससे पहले गांधी सेतु से रात 11 से सुबह 5 बजे के बीच भारी वाहनों का परिचालन किया जाता था। इसके बदले रात्रि में केवल 12 बजे से 3 बजे के बीच गांधी सेतु से सिर्फ 500 बालू लदे ट्रकों को जाने की अनुमति दी जाएगी। ये सभी ट्रक जो अभी नौबतपुर, एम्स, फुलवारीशरीफ जीरो माइल होते हुए गांधी सेतु आते हैं उन्हें इन रास्तों से आने की अनुमति नहीं होगी।

इसके बदले इन ट्रकों को पटना रिंग रोड से (बिहटा-सरमेरा रोड से बेलदारीचक से गोपालपुर से जीरो माइल से गांधी सेतु का रूट अनुसरण किया जाएगा। शहर में जाम का कारण कोईलवर पुल, बिहटा से नौबतपुर, एम्स, फुलवारी जीरो माइल होते हुए लगभग एक हजार बालू लदा ट्रक रात्रि 11 से सुबह 5 बजे के बीच गांधी सेतु से होकर पार करना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें