Hindi Newsबिहार न्यूज़Rjd leader tejashwi yadav shares video of jdu mp ajay mandal beating journalist and targets cm nitish kumar

JDU सांसद अजय मंडल पर पत्रकारों की पिटाई का आरोप, वीडियो दिखा बोले तेजस्वी- CM अचेत हैं

  • वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘जेडीयू सांसद पत्रकारों को गाली के साथ पीट रहे है लेकिन सत्ता परस्त पत्रकारों ने बिहार में जंगलराज घोषित नहीं किया है क्योंकि बीजेपी साष्टांग होकर सत्ता की मलाई चाट रही है।’

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 30 Jan 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
JDU सांसद अजय मंडल पर पत्रकारों की पिटाई का आरोप, वीडियो दिखा बोले तेजस्वी- CM अचेत हैं

जदयू सांसद अजय मंडल पर दो पत्रकारों की पिटाई का आरोप लगा है। इससे संबंधित एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इधर सांसद ने भी अपने उपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। लेकिन अब इस मुद्दे पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर इस घटना का कथित वीडियो शेयर किया है और तीखी प्रतिक्रिया भी दी है।

वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, 'जेडीयू सांसद पत्रकारों को गाली के साथ पीट रहे है लेकिन सत्ता परस्त पत्रकारों ने बिहार में जंगलराज घोषित नहीं किया है क्योंकि बीजेपी साष्टांग होकर सत्ता की मलाई चाट रही है। जब दलितों-पिछड़ों-अल्पसंख्यकों-गरीबों और वंचितों की राजनीति करने वाले क्षेत्रीय दल राज्यों में ड्राइविंग सीट पर होते है तब ही मीडिया में जंगलराज का जलजला आता है। बिहार में अराजकता चरम पर है और CM अचेत हैं।'

ये भी पढ़ें:मैं तो बचाने गया था; पत्रकारों को पीटने के आरोप पर JDU सांसद अजय मंडल की सफाई

 

बहरहाल आपको बता दें कि इस पूरी घटना पर सांसद अजय मंडल ने कहा, मेरे बॉडीगार्ड के साथ कुछ हुआ था। मैं तो बीचबचाव करने गया था।' इधर सोशल मीडिया के दोनों पत्रकारों का कहना है कि हवाई अड्डा गेट के पास सांसद और उनके सहयोगी ने उन्हें सड़क पर गिराकर लात-घूंसे से पीटा। वहां पर पुलिस भी मौजूद थी पर कोई भी बीचबचाव करने नहीं आया।

उनका आरोप है कि पिटाई के बाद सांसद और उनके सहयोगी ने मोबाइल भी छीन लिया और चले गए। उन्होंने मोबाइल को री-सेट कर दिया जिससे उनके मोबाइल का सारा फोटो, वीडियो और डेटा डिलीट हो गया। इलाजरत सोशल मीडिया पत्रकारों का हाल जानने तिलकामांझी की पुलिस भी अस्पताल पहुंची थी। बुधवार देर शाम तक घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें