Unveiling of Bhagat Singh Statue on Martyrdom Day in Babubarhi भगत सिंह की प्रतिमा का हुआ अनावरण, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsUnveiling of Bhagat Singh Statue on Martyrdom Day in Babubarhi

भगत सिंह की प्रतिमा का हुआ अनावरण

बाबूबरही में शहीद ए आजम भगत सिंह स्मारक निर्माण समिति द्वारा शहादत दिवस पर भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर कई प्रमुख नेता मौजूद थे, जिन्होंने भगत सिंह की शहादत और स्वतंत्रता संग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 24 March 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
भगत सिंह की प्रतिमा का हुआ अनावरण

बाबूबरही, निसं। प्रखंड के बरैल चौक के चौबटिया पर रविवार को शहीद ए आजम भगत सिंह स्मारक निर्माण समिति के तत्वाधान में शहादत दिवस के पावन मौके पर शहीद भगत सिंह के प्रतिमा का अनावरण किया गया। सीपीआईएम के विधायक दल के नेता अजय कुमार, माकपा राज्य कमेटी रामपरी, डॉ. महेंद्र नारायण राम, मुखिया जिबछ साहू, लालू प्रसाद, अंचल मंत्री अशोक यादव आदि ने संयुक्त रूप से मूर्ति का अनावरण किया। मुख्य अतिथि विधायक दल के घोष ने महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को लेकर कहा कि उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी की लड़ाई को उंचाई दी। महान स्वतंत्रता सेनानी वीर बलिदानी भगत सिंह की मूर्ति बाबूबरही, खुटौना और फुलपरास प्रखंड की सीमा पर स्थापित होकर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे। मौके पर जागेश्वर मोची, अमरेन्द्र यादव, ललन साह, सोनू श्रीवास्तव, चन्देश्वर सिंह, मिंटू शहजादा, नीलम यादव आदि अतिथियों ने भी विचारों को रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।