शराब पहुंचाने वाले दो धंधेबाज धराये
हरलाखी में पिपरौन एसएसबी कैंप के जवानों ने 84 बोतल नेपाली शराब और बाइक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान ब्रजकिशोर यादव और धीरेन्द्र कुमार यादव के रूप में हुई है। ये...

हरलाखी। पिपरौन एसएसबी कैंप के जवानों ने 84 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान थाना क्षेत्र के दिघीयाटोल निवासी ब्रजकिशोर यादव व धीरेन्द्र कुमार यादव के रूप में हुई है। दोनों धंधेबाज नेपाल के जटही स्थित सुदीप की दुकान से शराब तस्करी कर साहरघाट निवासी अपने दोस्त शम्भू यादव की शादी में पहुंचाने जा रहा था। जिसे एसएसबी जवानों ने बॉर्डर पीलर संख्या 284/10 से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर फुलहर पेट्रोल पंप के निकट धर दबोचा। एसएसबी जवानों ने जब्त शराब व बाइक के साथ दोनो धंधेबाज को न्यायिक प्रकिया के लिए हरलाखी थाना के हवाले कर दिया है।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनुप कुमार ने बताया दोनो धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।