आपत्तिजनक पोस्ट पर होगी कार्रवाई
जयनगर में प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। बीडीओ राजीव रंजन ने बैठक में लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की वीडियो न बनाएं और...

जयनगर। सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुपों पर विवादित भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर भी कार्रवाई होगी। प्रशासन द्वारा निगरानी की जा रही है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें बीडीओ राजीव रंजन ने कहा। नगर पंचायत के सभागार में बैठक को संबोधित करते हुये लोगों से अपील की कि पुलिस फोर्स या आर्मी की कोई भी मूममेंट नजर आती है। तो उसकी वीडियो बनाकर उसको सोशल मीडिया पर वायरल न करें। आपातकालीन स्थिति के दौरान क्या करें क्या ना करें को लेकर भारत सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन भी जारी की जा रही है।
जिनका अध्ययन अवश्य करें। बैठक में देश के मौजूदा हालात के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीमा पर हाई अलर्ट के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने और विधि व्यवस्था बनाए रखने व आपातकालीन स्थिति में सहयोग करने की अपील की गई। इस बैठक में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी हिमानी कुमारी, उपमुख्य पार्षद माला देवी, विभिन्न वार्ड के वार्ड आयुक्त सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।