शिशवा गांव में बदमाशों ने की फायरिंग, प्राथमिकी दर्ज
शिशवा गांव में बदमाशों ने की फायरिंग, प्राथमिकी दर्जशिशवा गांव में बदमाशों ने की फायरिंग, प्राथमिकी दर्जशिशवा गांव में बदमाशों ने की फायरिंग, प्राथ

चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र के शिशवा गांव में बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में चौथम थाना पुलिस द्वारा चार आरोपियों के खिलाफ चौथम थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी अपराधियों द्वारा फायरिंग किया जा रहा है। जिसके बाद चौथम थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआई उदय कुमार मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही अपराधी मकई खेत की ओर भाग गया। मामले में एसआई के आवेदन पर शिशवा गांव के राजेंद्र यादव के दो पुत्र मोहन यादव एवं संतोष यादव, राम बालक यादव के पुत्र मुकेश यादव सहित रोहियार गांव के मधुसूदन यादव के पुत्र राहुल यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि फायरिंग मामले में चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
दुष्कर्म के आरोपी नाबालिग गिरफ्तार
बेलदौर, एक संवाददाता।
पुलिस ने दुष्कर्म पीड़ित बालिका के परिजनों के आवेदन पर नाबालिग दुष्कर्मी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के मुताबिक घटना गत 13 अप्रैल की बताई जा रही है। गिरफ्तार बारह वर्षीय नाबालिग पर पीड़िता के परिजनों ने चार वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत की है। पुलिस दर्ज मामले के आलोक में घटना का बारीकी से छानबीन शुरू कर दी है।
स्थानान्तरण पर सीएचओ को दी गई विदाई
बेलदौर, एक संवाददाता।
पीएचसी अंतर्गत उसराहा एचडब्ल्यूसी में कार्यरत सीएचओ अभिषेक हांसदा के स्थानांतरण पर बुधवार को पीएचसी प्रभारी डॉ मुकेश कुमार के नेतृत्व में विदाई समारोह का आयोजन की गई। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उसराहा में आयोजित विदाई समारोह के दौरान सीएचओ द्वारा लगभग 5 वर्षों तक किए गए कार्यों की चर्चा की गई। बताया जाता है कि स्थानांतरण मुंगेर हो गया है। विदाई समारोह में बीएचएम अशोक यादव, चौथम के बीएचएम अमर कुमार, एएनएम नीलम कुमारी, नीलू, जोली कुमारी, नरेश कुमार, नरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार उर्फ छोटू, संजीव कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर संगोष्ठी कार्यक्रम का होगा आयोजन खगड़िया, नगर संवाददाता
भाजपा द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती के समारोह पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष चुकती स्थित भरत नगर में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता डा सलिल यादव के परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस संगोष्ठी कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, मुंगेर विधायक कुमार प्रणय के साथ प्रदेश के अन्य नेता इस संगोष्ठी में शामिल होंगे ।
दुकानदार से रंगदारी मांगने के आरोपित युवक गिरफ्तार
परबत्ता क एक प्रतिनिधि
थाना क्षेत्र के दुकानदार से रंगदारी मांगने के आरोपित में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अगुवानी के डुमरिया बुजुर्ग गांव से गिरफ्तार कर लिया है। मौक़े पर एक अन्य बदमाश भागने में सफल रहा। जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गौतम कुमार अपने एक साथी केशव चौधरी के साथ एक दुकानदार को डरा धमका कर उससे रंगदारी मांग रहा था । किसी ने घटना की सुचना डायल 112 पर दी। मौक़े पर पुलिस पहुंचकर गौतम को हिरासत में ले लिया।तलाशी के क्रम में उसके पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं केशव चौधरी की तलाश की जा रही है ।इधर गिरफ्तार गौतम कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में खगड़िया भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।