प्रखंड प्रमुख ने किया नाला सह पीसीसी सड़क का उद्घाटन
गोगरी प्रखंड के बलतारा पंचायत के छोटी फुलवरिया में नवनिर्मित नाला और पीसीसी सड़क का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार पंत ने किया। कार्यक्रम में बीडीओ राजाराम पंडित भी मौजूद थे। इस सड़क का निर्माण पंचम...

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड अंतर्गत बलतारा पंचायत के छोटी फुलवरिया में नवनिर्मित नाला सह पीसीसी सड़क का प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार पंत ने फीता काटकर उद्घाटन किया। सोमवार को छोटी फुलवरिया गांव में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख अशोक कुमार पंत एवं ने बीडीओ राजाराम पंडित थे। प्रमुख अशोक कुमार पंत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास के साथ सभी समिति को एक साथ चलना मेरी पहली प्राथमिकता है। बलतारा पंचायत समिति प्रियंका कुमारी के द्वारा छोटी फुलवरिया टोला में पंचम वित्त आयोग मद से 4 लाख 73 हजार रुपये की लागत से बबलू सिंह के घर से भूषण सिंह घर तक नाला साहित पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। उदघाटन के मौके पर आशीष रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित, बन्नी पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार, महेशखूंट समिति नंदलाल पासवान, झिकटिया समिति कन्हैया कुमार, शेरचकला पंचायत समिति प्रतिनिधि चंदेश्वरी यादव, समाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र यादव, सिंटू पटेल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।