Ajit Kumar Azad Memorial Cricket Tournament Sonpur Rail Triumphs Over Patna in Final पटना को हराकर सोनपुर रेल की टीम ने जीती चैंपियनशिप , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsAjit Kumar Azad Memorial Cricket Tournament Sonpur Rail Triumphs Over Patna in Final

पटना को हराकर सोनपुर रेल की टीम ने जीती चैंपियनशिप

24वीं राज्यस्तरीय अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन फाइनल मैच का शुभारंभ शिक्षाविद् डॉ दामोदर प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया विजेता टीम के बंटी को मैन ऑफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 1 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
पटना को हराकर सोनपुर रेल की टीम ने जीती चैंपियनशिप

हाजीपुर । सं.सू. वैशाली में आयोजित हो रही 24वीं राज्यस्तरीय अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को फाइनल मैच सोनपुर रेल एवं पटना के बीच खेला गया। जिसमें सोनपुर रेल की टीम ने पटना को पराजित कर चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आज के मैच का शुभारंभ शिक्षाविद् डॉ दामोदर प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच का टॉस पटना टीम के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान का यह निर्णय उस समय गलत साबित हो गया जब पटना की पूरी टीम 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

अपने टीम के लिए धर्मेन्द्र कुमार ने 28 रन, आ अभिषेक कुमार ने 19 रन तथा अजय कुमार ने 17 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज तू चल मै आया कद तर्ज पर पवेलियन लौटते चले गए। सोनपुर रेल की ओर से गेंदबाजी करते हुए बंटी श्रीवास्तव ने 04 विकेट, संतोष प्रकाश ने 03 विकेट तथा अनुपम कुमार ने 02 विकेट लिए। 106 रन के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी सोनपुर रेल की टीम ने 06 विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और यह मैच 04 विकेट से जीत लिया। अपने टीम के लिए रंजीत कुमार ने 31 रन, प्रखर कुमार ने 19 रन तथा राजू यादव ने 15 रनों का योगदान किया। पटना की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकाश कुमार ने 03 विकेट तथा अजय ने 02 विकेट लिए। बंटी श्रीवास्तव मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के बंटी श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच समाप्ति के बाद उपविजेता टीम को डॉ दामोदर प्रसाद सिंह, कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अक्षय शुक्ला, कांग्रेस के जिला प्रभारी जगदीश दयाल, भाजपा नेता अजीत पांडेय, अभिषेक राज आदि ने संयुक्त रूप से कप प्रदान किया। वही विजेता टीम को वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, जिला खेल संघ के सचिव रविन्द्र प्रसाद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुशवाहा, पूर्व प्रमुख हेमंत कुमार, शिक्षाविद कृष्ण कुमार, गुरु वशिष्ठ विद्यालय के प्राचार्य वंदना कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से कप प्रदान किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पटना के अजय को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पटना के अजय कुमार, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार रेल के बंटी श्रीवास्तव, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार रेल के रणजीत कुमार एवं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार मो फैज खान को दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से अभिषेक गुप्ता, प्रकाश कुमार सिंह, धीरज कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, त्रिवेणी सिंह, त्रिभुवन राय, टिंकू कुमार, अवधेश सिंह, राजन श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से मौके पर मौजूद गणमान्य लोगों ने किया। हाजीपुर - 13 - बुधवार को 24वीं राज्यस्तरीय अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम के साथ वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, डॉ दामोदर प्रसाद सिंह और अन्य लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।