दुर्घटना में घायल अधेड़ की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम
दुर्घटना में घायल अधेड़ की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम दुर्घटना में घायल अधेड़ की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम

दुर्घटना में घायल अधेड़ की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम एक दिन पहले दनियावां ओवरब्रिज पर हुआ था हादसा एक घंटे तक सड़क जाम रहने से यात्रियों को हुई फजीहत नगरनौसा के महुआतल मोहल्ले के रहने वाले थे मृतक फोटो नगरनौसा दुर्घटना : नगरनौसा में एनएच 431 को जाम करे नाराज लोग। नगरनौसा, निज संवाददाता। पटना जिले के दनियावां बाइपास के ओवरब्रिज पर मंगलवार की शाम बाइक व पिकअप बैन में टक्कर हो गयी थी। हादसे में बाइक सवार पटना के कंकड़बाग निवासी एक युवक की मौत हो गयी थी। जबकि, नगरनौसा के रहने वाले अधेड़ की घायल हो गये थे।
बुधवार को उनकी भी पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी। शव के पहुंचते ही मुआवजे के लिए ग्रामीणों ने नगरनौसा मध्य विद्यालय पास एनएच 431 चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बाद में थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन व बीडीओ ओमप्रकाश कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया। बीडीओ ने मृतक के आश्रित को परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक दिया। करीब एक घंटे तक मुख्य मार्ग के जाम रहने के कारण सड़क की दोनो ओर वाहनों की कतारें लग गयीं। आग उगलती गर्मी में यात्रियों को काफी फजीहत उठानी पड़ी। मृतक की पहचान नगरनौसा बाजार के महुआतल मोहल्ला निवासी बादुर यादव के 40 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में की गयी। जबकि, हादसे में जान गंवाने वाले बाइक चालक पटना के कंकड़बाग के ईस्ट इंदिरा नगर रोड नम्बर-दो निवासी संजीव कुमार थे। वे कीटनाशक कम्पनी में एमआर का काम करते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।