Dangerous Russell Viper Rescued from Residential Area in Valmikinagar Amid Rising Wildlife Activity स्वाभिमान बटालियन कैंप में निकला रसेल वाइपर सांप, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsDangerous Russell Viper Rescued from Residential Area in Valmikinagar Amid Rising Wildlife Activity

स्वाभिमान बटालियन कैंप में निकला रसेल वाइपर सांप

वाल्मीकिनगर में भीषण गर्मी के कारण वन क्षेत्र से जानवरों की चहलकदमी बढ़ गई है। एक खतरनाक प्रजाति का सांप, रसेल वाइपर, महिला स्वाभिमान बटालियन कैंप में पहुंच गया, जिससे अफरातफरी मच गई। वन विभाग ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 15 May 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
स्वाभिमान बटालियन कैंप में निकला रसेल वाइपर सांप

वाल्मीकिनगर, एप्र। भीषण गर्मी के कारण वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन प्रमंडल-2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में जानवरों की चहलकदमी बढ़ी है। बुधवार की दोपहर बेहद खतरनाक प्रजाति का सांप रसेल वाइपर वन क्षेत्र से भटक कर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के तीन आरडी पुल चौक स्थित महिला स्वाभिमान बटालियन कैंप में पहुंच गया। जिसे देख महिला स्वाभिमान बटालियन परिसर में कार्य कर रहे मजदूरों के बीच अफरातफरी मच गई। तत्काल इसकी सूचना बीएमपी बटालियन के कर्मियों ने वाल्मीकिनगर स्थित वन कार्यालय को दी। सूचना पर वन विभाग के स्नैक कैचरों की टीम मौके पर पहुंची। घंटों के मशक्कत के बाद रसेल वाइपर का सफल रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि रसेल वाइपर की लंबाई लगभग तीन फीट का था, जिसे वन कर्मियों द्वारा रेस्क्यू कर जटाशंकर के वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।