Awareness on Good Touch and Bad Touch Provided to Students at Bhama Shah Saraswati Shishu Vidya Mandir भामाशाह विद्यालय में छात्राओं को दी गई कानूनी जानकारी, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsAwareness on Good Touch and Bad Touch Provided to Students at Bhama Shah Saraswati Shishu Vidya Mandir

भामाशाह विद्यालय में छात्राओं को दी गई कानूनी जानकारी

बरही के भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में छात्राओं को गूड टच और बेड टच की जानकारी दी गई। एएसआई जितेंद्र कुमार और महिला थाना की मधु कुमारी ने छात्राओं को सतर्क रहने और असहज स्पर्श के खिलाफ आवाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 15 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
भामाशाह विद्यालय में छात्राओं को दी गई कानूनी जानकारी

बरही, प्रतिनिधि। भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में छात्राओं को बेड टच, गूड टच की जानकारी दी गई। बरही थाना के एएसआई जितेंद्र कुमार, बरही महिला थाना की मधु कुमारी और बिट्टू कुमारी ने विद्यालय की छात्राओं को गूड टच और बेड टच के बारे में बताया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश कुमार पांडेय ने कराया और विषय वस्तु को रखा। महिला थाना की मधु कुमारी ने कक्षा अष्टम से लेकर दशम की छात्राओं को बताया कि अगर उन्हें किसी भी तरह का बैड टच महसूस होता है, तो उन्हें तुरंत मदद के लिए चिल्लाना चाहिए। भाग जाना चाहिए और सुरक्षित स्थान पर चले जाना चाहिए।

ब्यूटी कुमारी ने बताया कि बैड टच जैसे असहज स्पर्श, अनुचित स्पर्श, अस्वीकृत स्पर्श, कोई भी करे तो उसे डरना नहीं है। उसका खुलकर विरोध करना है और 112 नम्बर डायल कर महिला पुलिस थाना को फोन करना है। विद्यालय की कुछ छात्राओं ने अपनी परेशानी भी साझा की। उनकी परेशानी का हल महिला पुलिस ने किया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाएं भी मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।