नगर पालिका बोर्ड का 164 करोड़ रुपए का बजट हुआ पास
Sitapur News - सीतापुर नगर पालिका परिषद की बैठक में 164 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास हुआ। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 13.8 प्रतिशत अधिक है। बैठक में महिला टॉयलेट, सीवर सफाई और जल निकासी समस्याओं के समाधान पर भी...

सीतापुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक बुधवार को पालिका सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी ने की। इस मौके पर नगर के विकास और इसके सौंदर्यीकरण को लेकर 164 करोड़ रुपए का बजट सर्वसम्मति से पास हुआ। यह बजट पिछले साल के मुकाबले 13.8 प्रतिशत अधिक है। गत वर्ष 144 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ था। बैठक का संचालन सहायक नगर आयुक्त वैभव त्रिपाठी ने किया। इस बैठक में हिन्दुस्तान अखबार में बीते दिनों उठाए गए कई मुद्दों को प्रस्ताव बनाकर रखा गया और पास किया गया। इस मौके पर सीतापुर नगर के विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर कई प्रस्तावों पर सर्व सम्मति से सहमति की मोहर लगी।
जिन लोगों का एक साल या इससे अधिक का गृहकर और जलकर बकाया है, यदि वह एक साथ कम से कम एक वर्ष का टैक्स एक साथ जमा करते हैं तो उन्हें बकाया टैक्स पर 12 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इस मौके पर शहर के विभिन्न रास्तों का नामकरण भी किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। पुलिस लाइन से पंचम पुरवा जाने वाले मार्ग को अब स्व. रामलाल राही बाबूजी मार्ग के नाम से जाना जाएगा, इसी तरह चूड़ी वाली गली को अब कृष्णा बाबू मार्ग कहा जाएगा। इसके अलावा महिला अस्पताल चौराहे का नामकरण दानवीर भामाशाह चौराहे के रूप में किया गया है। इसके अलावा तामसेनगंज वार्ड में स्थित मछली मंडी को और पीछे की ओर स्थापित किया जाएगा। दीवानी कचेहरी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिला वादकारी, उनके परिजन आते हैं। इसके अलावा यहां पर कई महिला अधिवक्ता भी प्रैक्टिस करती हैं। लेकिन इनके लिए यहां पर कोई शौचालय नहीं है। इस समस्या को उजागर करते हुए आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने गत दिवस एक विस्तृत खबर का भी प्रकाशन किया था। पालिका प्रशासन ने उस खबर का संज्ञान लेते हुए दीवानी कचेहरी परिसर में महिलाओं के लिए एक पिंक टॉयलेट का निर्माण कराएगी, इस आशय का एक प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हुआ है। इसके अलावा शहर के एकमात्र आवास विकास वार्ड वार्ड में सीवर सिस्टम है, लेकिन इस सीवर सिस्टम की सफाई की जरूरत को लेकर आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने गत दिवस एक विस्तृत खबर का भी प्रकाशन किया था। पालिका प्रशासन ने उस खबर का संज्ञान लेते हुए इस सीवर सिस्टम की शीघ्र ही सफाई कराने का निर्णय लिया है। यह प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में सर्व सम्मति से पारित हुआ है। इसके अलावा जल निकासी की समस्या पर भी ‘हिन्दुस्तान अखबार ने खबर का प्रकाशन किया था। इस खबर का संज्ञान लेते हुए पालिका प्रशासन ने तालाबों पर चैंबर बनाकर भूमिगत पाइप लाइन से नालों को जोड़ने का काम करेगा, जिससे शहर के निचले इलाके के लोगों को जल भराव से मुक्ति मिलेगी। बैठक में वार्ड सभासद राकेश गुप्ता पिंकू, विनोद गिहार, अनूप बाजपेयी बब्बू, प्रदीप गुप्ता, नितीन सिंह, सर्वेश विश्वकर्मा, लज्जावती, कुसुम लता, शैलेंद्र विक्रम सिंह सहित सभी सभासद एवं पालिका कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।